Agnipath Scheme : नौसेना ने महिलाओं की भर्ती को लेकर किया बड़ा ऐलान, पहले 'अग्निवीर' बैच में 20% पोस्ट होगी रिजर्व
Agnipath Scheme: भारतीय नौसेना ने अग्निपथ स्कीम के तहत महिलाओं की भर्ती को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. जिसके तहत अग्निवीरों के पहले बैच में 20 फीसदी सीट महिलाओं के लिए सुरक्षित रहेगी.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Agnipath Scheme: भारतीय नौसेना ने अग्निपथ स्कीम के तहत महिलाओं की भर्ती को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. नौसेना ने मंगलवार को ऐलान किया कि अग्निपथ स्कीम के तहत बनने वाले 'अग्निवीरों' (Agniveer) के पहले बैच में 20 फीसदी कैंडीडेट महिला होंगी. इन महिला अग्निवीरों को नेवी में अलग-अलग हिस्सों में भेजा जाएगा. अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) के तहत नौसेना में भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 1 जुलाई से शुरू हो चुका है.
10 हजार महिलाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन
अग्निपथ भर्ती योजना के तहत, नौसेना के लिए कुछ दिनों के ही अंदर करीब 10,000 महिलाओं ने खुद को इसके लिए रजिस्टर कराया है. भारतीय नौसेना पहली बार महिलाओं को सेना में सेलर के रूप में भर्ती करने की अनुमति दे रहा है, जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर युद्धपोतों पर भी तैनात किया जाएगा.
20% of candidates will be women to form the first batch of Agniveers for the #AgnipathRecruitmentScheme. They would be sent to different parts and branches of the Navy: Navy Officials
— ANI (@ANI) July 5, 2022
Agnipath Scheme: भर्ती प्रोसेस
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
भारतीय सेना (Indian Army) की नौसेना में अग्निवीर बनने के लिए कैंडिडेट्स के लिए रजिस्ट्रेशन 1 जुलाई से शुरू हो चुका है. इसके लिए उन्हें भारतीय नौसेना के ऑफिशियल वेबसाइट (www.joinindiannavy.gov.in) पर विजिट करना होगा. यहां होम पेज पर आपको Join As Agniveer सलेक्ट करना होगा. इसके बाद आप इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करते हुए अप्लाई कर सकते हैं.
कौन बनेगा अग्निवीर?
अग्निपथ योजना (Agnipath Yojana) में भर्ती के लिए युवाओं की आयु 17 साल 6 महीने से 21 महीने के बीच होनी जरूरी होगी. युवाओं को ट्रेनिंग पीरियड समेत कुल 4 साल के लिए आर्म्ड सर्विसेज में सेवा का मौका मिलेगा. सेना के तय नियमानुसार ही भर्ती होगी.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
कितना मिलेगा एनुअल पैकेज?
अग्निवीरों (Agniveer) के लिए सरकार ने एक सेवानिधी (Seva Nidhi) का भी ऐलान किया है. इसमें पहले साल युवाओं को 30 हजार रुपए महीने सैलरी पर नियुक्त किया जाएगा. इसके अलावा उन्हें EPF/PPF की सुविधा भी मिलेगी. पहले साल अग्निवीर का कुल सालाना पैकेज 4.76 लाख रुपए होगा. चौथे साल तक सैलरी बढ़कर 40 हजार रुपए यानी सालाना पैकेज 6.92 लाख रुपए हो जाएगा.
सैलरी के साथ मिलेंगे ये भत्ते
अग्निवीरों को एनुएल पैकेज के अलावा कुछ भत्ते भी मिलेंगे. इनमें रिस्क एंड हार्डशिप, राशन, ड्रेस और ट्रैवल एलाउंस (Travel allowance) शामिल होंगे. सर्विस के दौरान डिसेबल होने पर नॉन-सर्विस पीरियड का फुल पे और इंट्रेस्ट भी मिलेगा. 'सेवा निधि' पूरी तरह से इनकम टैक्स फ्री होगी. अग्निवीर ग्रेच्युटी (Gratuity) और पेंशन (Pension) का भी फायदा मिलेगा. अग्निवीरों को भारतीय सशस्त्र बलों में उनकी अवधि के लिए 48 लाख रुपए का गैर-अंशदायी जीवन बीमा कवर भी मिलेगा. सेवा के दौरान मृत्यु होने पर 44 लाख रुपए की अतिरिक्त अनुग्रह राशि दी जाएगी.
04:56 PM IST