ABHA Health Card: अब मेडिकल डॉक्युमेंट गुम होने और भूलने की टेंशन खत्म, सरकार ने जारी किए डिजिटल हेल्थ कार्ड
ABHA Health Card: अक्सर लोग अपने पुराने मेडिकल रिपोर्ट्स या ट्रीटमेंट से रिलेटेड डॉक्युमेंट्स गुम हो जाने से परेशान रहते हैं. ऐसे में उनकी पूरी रिपोर्ट और मेडिकल हिस्ट्री डिजिटल तरीके से सेव रहेगी, जो जरूरत के वक्त उनके काम आएगी.
ABHA Health Card: अगर आप भी बार-बार डॉक्टर की पर्ची खोने से परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए हैं. सरकार ने आपके परेशानी को दूर करने के लिए डिजिटल हेल्थ कार्ड की शुरुआत की है. केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत डिजिटल हेल्थ कार्ड 2022 यानी ABHA (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट ) की शुरुआत की है. इसकी जानकारी National Health Authority (NHA) ने ट्विटर अकाउंट पर हैं.
#ABHAseParichay
— National Health Authority (NHA) (@AyushmanNHA) September 2, 2022
If you don't have #Aadhaar linked mobile number, you can opt for Assisted Mode & get your #ABHAnumber created offline.
Visit any #ABDM compliant health facility: public/ private hospitals, health & wellness centres, etc.
To search, visit https://t.co/iQwRQvDt4x pic.twitter.com/7Xm9Y2uXl2
क्या है डिजिटल हेल्थ कार्ड
डिजिटल हेल्थ को ही ABHA Card भी कहा जा रहा है. यह एक तरह का डिजिटल पहचान भी होगा. जिसमें आपकी मेडिकल हिस्ट्री के सारे रिकॉर्ड होंगे. ये कार्ड सरकारी और प्राइवेट दोनों अस्पताल में काम आएगा. इसका इस्तेमाल किसी भी डॉक्टर के निजी क्लीनिक में भी किया जा सकेगा. ABHA Card बनाने पर आपको 14 अंकों का आईडी नंबर मिलेगा. साथ ही इसमें एक क्यूआर कोड होगा. इसे स्कैन करके आपकी मेडिकल जानकारी रीड की जा सकती है.
कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स की जरुरत होगी
डिजिटल हेल्थ कार्ड अप्लाई करने के लिए आपके पास आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर, जन्म प्रमाण पत्र की कॉपी, एड्रेस प्रूफ होना जरूरी है. इसके अलावा राशन कार्ड, बैंक पासबुक, स्थायी निवास प्रमाण पत्र से भी आप ABHA कार्ड बनवा सकते हैं.
ABHA Card बनवाने के फायदे
- हर जगह डॉक्टर की पर्ची ले जाने का टेंशन खत्म होगा.
- इसमें आपके ब्लड ग्रुप से लेकर लैब टेस्ट और सभी जांच की रिपोर्ट्स होंगे.
- इससे मेडिकल रिकॉर्ड को अस्पताल, क्लीनिक और इंश्योरेंस कंपनी के साथ आसानी से शेयर कर पाएंगे.
- कभी भी इमरजेंसी में इलाज के लिए डॉक्टर को इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
- समय से इलाज शुरू होने से ज्यादा लोगों की जान बचेगी.
ABHA Card बनवाने का तरीका
आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट यानी ABHA ऐप प्ले स्टोर पर मौजूद है, जिसे पहले NDHM हेल्थ रिकॉर्ड ऐप के नाम से जाता था. आप यहां से ABHA APP डाउनलोड कर अपना हेल्थ कार्ड बनवा सकते हैं.
इसके अलावा हेल्थ आईडी पोर्टल पर भी जाकर कार्ड बनवा सकते हैं.
- सबसे पहले हेल्थ आईडी पोर्टल (https://healthid.ndhm.gov.in/) पर जाएं.
- साइट पर जाकर Create ABHA Number बटन कर क्लिक करें.
- वहां कई किसी एक ऑप्शन को चुनें और Next पर क्लिक करें.
- अब अपना आधार कार्ड नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस या जो कोई भी डॉक्यूमेंट्स नंबर दर्ज करें.
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. इसे डालकर आप ABHA Card का एप्लिकेशन भरें.
- इसके बाद My Account पर क्लिक करें. इसके बाद Edit Profile पर क्लिक करें और फोटो अपलोड करें
- अब सबमिट पर क्लिक कर दें. आपका ABHA Card बन जाएगा.
- इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जरूरी बात
आप आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) और आयुष्मान कार्ड को एक ही समझने की गलती न करें. आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट भारत का कोई भी नागरिक बना सकता है. आयुष्मान कार्ड सिर्फ गरीब लोगों के लिए है. यह इलाज के वक्त फाइनेंशियली मदद करता है और आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट किसी भी तरह से फाइनेंशियली मदद नहीं करेगा. इसमें बस आपके डॉक्टर के रिपोर्ट्स और सलाह दर्ज होंगे.
01:01 PM IST