'Mann Ki Baat' का 100वां एपिसोड शुरू, पीएम मोदी ने कहा- यह मेरे लिए आस्था और व्रत है
100th episode of Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 100वें एपिसोड के लिए देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा, आपने मिले लाखों पत्रों को पढ़कर मैं बहुत भावुक हुआ.
UN तक गूंजेगी पीएम मोदी की आवाज. (Image- IANS)
UN तक गूंजेगी पीएम मोदी की आवाज. (Image- IANS)
100th episode of Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' की 100वीं कड़ी आज (30 अप्रैल) को दुनिया भर में प्रसारण हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 100वें एपिसोड के लिए देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा, आपने मिले लाखों पत्रों को पढ़कर मैं बहुत भावुक हुआ. मन की बात एक पर्व बन गया. पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम ने मुझे आप से जोड़े रखा. ये एक ऐसा कार्यक्रम बन गया जिससे मैं आपके विचार, आपकी सोच से वाकिफ हो सका. आपके संदेश मेरे तक पहुंचते थे. मुझे महसूस ही नहीं हुआ कि मैं आपसे दूर हूं. ये मेरे लिए एक कार्यक्रम नहीं बल्कि ये आस्था, पूजा है.
पीएम मोदी ने कहा, मैं इस कार्यक्रम में कई बार इस कदर भावुक हुआ हूं कि इसको दोबारा रिकॉर्ड करना पड़ा है. मेरे लिए ये सफर बेहद खास और महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा, सेल्फी विद डॉटर अभियान का जिक्र करते हुए कहा, ये देश से लेकर विदेश में बहुत चला. ये सेल्फी का मुद्दा नहीं था ये बेटियों से जुड़ा था जिसमें लोगों ने बहुत शानदार तरीके से भाग लिया.
UN में सीधा प्रसारण
न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में 100वीं कड़ी का सीधा प्रसारण होने के साथ यह एक ऐतिहासिक क्षण होगा. 3 अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ यह कार्यक्रम महिलाओं, युवाओं और किसानों जैसे कई सामाजिक समूहों को संबोधित करते हुए सरकार के नागरिक-पहुंच कार्यक्रम का एक प्रमुख स्तंभ बन गया है.
22 भारतीय भाषाओं में मन की बात का प्रसारण
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा, मन की बात फ्रेंच, चीनी, इंडोनेशियाई, तिब्बती, बर्मी, बलूची, अरबी, पश्तू, फारसी, दारी और स्वाहिली सहित 11 विदेशी भाषाओं में प्रसारित की जाती है. मन की बात (Mann Ki Baat) का प्रसारण आकाशवाणी के 500 से अधिक प्रसारण केंद्रों द्वारा किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- इन 5 शेयरों ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न, 1 महीने में पैसा कर दिया डबल
23 लाख लोग रेग्यूलर सुनते हैं PM मोदी का ये प्रोग्राम
IIM रोहतक ने एक सर्वे में पाया कि मन की बात को 100 करोड़ लोगों ने सुना है. इस रिपोर्ट में दावा किया गया कि 23 करोड़ लोग नियमित मन की बात सुनते हैं. इसके साथ-साथ 96% लोगों को पीएम मोदी के फेमस कार्यक्रम मन की बात के बारे में जानकारी है.
91 FM ट्रांसमीटरों का उद्घाटन
पीएम मोदी ने भारत में रेडियो कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 91 FM ट्रांसमीटरों का उद्घाटन किया है. इससे 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 84 जिलों को फायदा मिलेगा. FM ट्रांसमिशन से बन रही इस कनेक्टिविटी का एक और आयाम है. देश की सभी भाषाओं और विशेषतौर पर 27 बोलियों वाले इलाकों में इन FM ट्रांसमिशन्स से प्रसारण होगा. इसका मतलब ये कनेक्टिविटी सिर्फ संवाद के साधन को ही आपस में नहीं जोड़ती बल्कि लोगों को भी जोड़ती है.
सरकार जारी करेगी ₹100 का सिक्का
सरकार 100वें एपिसोड के प्रसारण को यादगार बनाने के लिए ₹100 का स्मारक सिक्का भी जारी करेगी. 100 रुपए का ये सिक्का वृत्ताकार होने के साथ 44 मिलीमीटर का होगा और चार धातुओं रजत, तांबा, निकिल और जस्ता से बना होगा. सिक्के के आगे वाले हिस्से के बीच में अशोक स्तंभ का सिंह स्तंभ शीर्ष होगा, जिसके नीचे 'सत्यमेव जयते' लिखा होगा. बाईं परिधि पर देवनागरी लिपि में 'भारत' शब्द और दाईं परिधि पर अंग्रेजी में 'India' लिखा होगा. सिंह स्तंभ शीर्ष के नीचे ₹100 लिखा होगा.
ये भी पढ़ें- Success Story: स्कूल ड्रॉपआउट बेच रहा 5,500 रुपये लीटर गधी का दूध, अमेरिका, चीन, यूरोप तक फैला बिजनेस
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:16 AM IST