UP Budget 2023-24: मेट्रो रेल और रेपिड रेल प्रोजेक्ट्स के लिए अरबों रुपये खर्च करेगी यूपी सरकार, जानिए कैसे बदलेगा उत्तर प्रदेश
UP Budget 2023-24: उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को राज्य के प्रस्तावित बजट में आगरा, कानपुर में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट्स और दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) प्रोजेक्ट के लिए बड़ी राशि आवंटित की है.
UP Budget 2023-24: मेट्रो रेल और रेपिड रेल प्रोजेक्ट्स के लिए अरबों रुपये खर्च करेगी यूपी सरकार, जानिए कैसे बदलेगा उत्तर प्रदेश
UP Budget 2023-24: मेट्रो रेल और रेपिड रेल प्रोजेक्ट्स के लिए अरबों रुपये खर्च करेगी यूपी सरकार, जानिए कैसे बदलेगा उत्तर प्रदेश
UP Budget 2023-24: उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को राज्य के प्रस्तावित बजट में आगरा, कानपुर में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट्स और दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) प्रोजेक्ट के लिए बड़ी राशि आवंटित की है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि प्रदेश में रेल और रोपवे कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए बजट में खास ध्यान दिया गया है. बजट 2023-24 में जहां उत्तर प्रदेश के 4 महानगरों में मेट्रो रेल सेवा को विकसित करने के लिए 2500 करोड़ से ज्यादा का प्रावधान किया गया है. तो वहीं, वाराणसी और अन्य शहरों में रोप-वे सेवा विकसित किए जाने के लिए 150 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है.
कानपुर मेट्रो के लिए 585 करोड़ रुपये का प्रावधान
कानपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए वित्त वर्ष 2023-24 में 585 करोड़ रुपये के बजट की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा आगरा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए 465 करोड़ रुपये का प्रावधान है. वहीं वाराणसी, गोरखपुर और अन्य शहरों में मेट्रो रेल परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है. सरकार ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम प्रोजेक्ट के लिए वित्त वर्ष 2023-24 में 1306 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा है.
शहरी विस्तारीकरण, नए शहर प्रोत्साहन के लिए 3000 करोड़ रुपये की व्यवस्था
मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण और नए शहर प्रोत्साहन योजना के लिए इस बजट में 3000 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है. साथ ही गोरखपुर नगर स्थित गोड़धोइया नाला और रामगढ़ ताल के जीर्णोद्धार और अन्य परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण हेतु 650.10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
सड़क से बेहतर कनेक्टिविटी के लिए भी सरकार का बड़ा ऐलान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बुधवार को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पेश किए गए बजट में ये उल्लेख करते हुए कहा कि झांसी लिंक एक्सप्रेस-वे और चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस-वे की नई परियोजनाओं के प्रारम्भिक चरण के लिए 235 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है. इसी प्रकार बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे के साथ डिफेंस कॉरिडोर परियोजना के लिए 550 करोड़ रुपये की व्यवस्था बजट में की गयी है.
भाषा इनपुट्स के साथ
10:02 PM IST