Federal Reserve ने इंटरेस्ट रेट बढ़ाया, कहा- महंगाई में कमी आ रही है; अनिल सिंघवी से जानिए इसका क्या असर होगा
Federal Reserve ने इंटरेस्ट रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. फेड ने कहा कि महंगाई में कमी आ रही है. फिलहाल 2023 में इंटरेस्ट रेट में कटौती की संभावना ना के बराबर है. जानिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का क्या कहना है.
अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserves) ने ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. यह बाजार के अनुमान के मुताबिक रहा. फेड प्रमुख जेरोम पॉवेल ने कहा कि महंगाई (Inflation cooling off) में कमी देखी जा रही है. साथ में उन्होंने ये भी कहा कि अगर महंगाई में फिर से तेजी आती है तो फेडरल रिजर्व अपने रुख को कड़ा करने के लिए तैयार है. फिलहाल 2023 में ब्याज दरों में कटौती की संभावना नहीं दिख रही है. यूएस फेड के फैसले पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि ग्लोबल मार्केट का सेंटिमेंट पॉजिटिव हुआ है. बीते दो हफ्ते से अमेरिकी बाजार में गिरावट पर खरीदारी का ट्रेंड देखा जा रहा है.
FII ने जबरदस्त वापसी की है
फेडरल रिजर्व के फैसले के बाद बॉन्ड यील्ड (Bond yield) में गिरावट देखी जा रही है. 10 साल की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 3.5 फीसदी के नीचे आ गई है. डॉलर इंडेक्स 9 महीने के निचले स्तर पर है. बुधवार को विदेशी निवेशक भारतीय बाजार पर मेहरबान दिखे. FII ने कैश मार्केट में 1785 करोड़ की खरीदारी की, जबकि DII ने 529 करोड़ की खरीदारी की है. इससे पता चलता है कि फॉरन इन्वेस्टर्स को बजट पसंद आया है.
#EditorsTake📺
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 2, 2023
US Fed के फैसले का बाजार पर कैसा होगा असर?
हमारे बाजार के लिए कैसे हैं संकेत?
क्या FIIs को पसंद आया बजट?
जानिए #AnilSinghvi से@AnilSinghvi_ #ZeeBusiness LIVE👉 https://t.co/gya6j7ktgK pic.twitter.com/9RWQhujFhg
Gold ऑल टाइम हाई पर पहुंचा
फेड के फैसले के बाद सोना और चांदी में तेजी देखी जा रही है. गोल्ड ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. चांदी 11 महीने के हाई पर है. घरेलू बाजार में MCX पर सोना 58700 रुपए के स्तर पर है. कारोबार के दौरान यह 58826 रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंचा था. चांदी में आज 1400 रुपए की मजबूत तेजी देखी जा रही है. यह 71500 रुपए तक पहुंच गया है. एक साल में चांदी का यह उच्चतम स्तर है.
रिस्क के कारण भी सोने को मजबूती
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
शेयरखान ने कहा कि अब बाजार की नजर यूरोपियन सेंट्रल बैंक और बैंक ऑफ इंग्लैंड के फैसलों पर है. ग्लोबल इकोनॉमी में रिस्क के कारण भी सोने को मजबूती मिल रही है. डॉलर इंडेक्स 9 महीने के निचले स्तर पर फिसल गया है. डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूती के साथ खुला. आज सुबह यह 9 पैसे की मजबूती के साथ 81.83 के स्तर पर खुला.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:08 PM IST