Budget 2023: बजट सिर्फ यहां और कहां! आंकड़ों ने की मुनादी- अनिल सिंघवी के साथ ज़ी बिज़नेस पर बजट देखता है इंडिया
Union Budget 2023: आज जब बजट पेश हो रहा था, तब देश के लोगों ने कई साधनों से बजट को सुना, किसी ने यूट्यूब लाइव स्ट्रीमिंग से, तो किसी ने यूट्यूब लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए, आइए देखते है क्या रहे आकड़े!
Union Budget 2023: आज देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में देश का आम बजट पेश किया. इस साल का बजट देश के अमृत काल का पहला यूनियन बजट था. वित्त मंत्री ने बताया कि ये बजट अगले 25 साल का ब्लू प्रिंट है. बजट पेश करते समय वित्त मंत्री ने कहा कि सुस्ती के बावजूद भी देश की GDP में 7 फीसदी के ग्रोथ का अनुमान है. आज जब बजट पेश हो रहा था, तब देश के लोगों ने कई साधनों से बजट को सुना, किसी ने यूट्यूब लाइव स्ट्रीमिंग से, तो किसी ने यूट्यूब लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए, आइए देखते है क्या रहे आकड़े!
Zee Business रहा लाइव स्ट्रीमिंग में सबसे आगे
आज जब देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश कर रही थीं तब देश की जनता उनसे अलग-अलग डिजिटल प्लेटफार्म से जुड़ी हुई थी. Zee Business के डिजिटल प्लेटफार्म से सबसे ज्यादा 139k लोग ऑनलाइन जुड़े थे, वहीं आज तक से 121k लोग जुड़े थे. CNBC से 44k और ABP न्यूज़ से भी 19k लोग बजट की खबर ले रहे थें. बजट स्पीच के दौरान Zee Business ने सबसे ज्यादा लोगों को अपने साथ बंधे रखा, बजट से जुड़ी हुई पल-पल की खबरे लोगों तक पहुंचाई.
Twitter पर रहे Anil Singhvi ट्रेंडिंग
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Zee Business के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी पूरे दिन ट्विटर (Twitter) पर ट्रेंड कर रहे थे. उन्होंने पूरे दिन बजट से रिलेटेड खबरे लोगों तक पहुंचाई और आसान भाषा में बजट को समझने की कोशिश की. इसके साथ-साथ बजट 2023 कीवर्ड भी ट्विटर के ट्रेंडिंग लिस्ट में सबसे ऊपर रहा.
क्या कहती है Data Beings की रिपोर्ट?
Data Beings की रिपोर्ट के मुताबिक यूट्यूब (Youtube) पर लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान Zee Business और Aaj Tak आज के बजट स्ट्रीमिंग के क्लियर विनर रहे हैं. देश की जनता ने सबसे ज्यादा Zee Business और Aaj Tak को बजट के बारे में जानकारी लेने के लिए देखा हैं. इनके साथ-साथ CNBC_Awaaz और Zee News से भी कुछ लोग जुड़े रहें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:14 PM IST