Union Budget 2023: ऑनलाइन गेमिंग को लेकर बजट में बड़ा अपडेट, जीती गई राशि पर 30 फीसदी TDS का दिया प्रस्ताव
Union Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 में ऑनलाइन गेमिंग (Online Games) में जीती जाने वाली शुद्ध राशि पर 30 फीसदी टैक्स कर लगाने का प्रस्ताव दिया है.
Union Budget 2023: सरकार ने आम बजट में ऑनलाइन गेमिंग (Online Games) में जीती जाने वाली शुद्ध राशि पर 30 फीसदी टैक्स लगाने का प्रस्ताव दिया है. उसने 10,000 रुपये की मौजूदा कर सीमा को भी खत्म कर दिया है. बजट 2023-24 में ऑनलाइन गेम में स्रोत पर टैक्स कटौती (TDS) के लिए दो नए प्रावधान का प्रस्ताव किया गया है. इसमें वित्त वर्ष के दौरान जीती गई शुद्ध राशि के भुगतान पर 30 फीसदी कर लगाना और TDS लगाने के लिए 10,000 रुपये की मौजूदा सीमा को खत्म करना शामिल है. यदि राशि उपयोगकर्ता के खाते से नहीं निकाली जाती है तो वित्त वर्ष के अंत में स्रोत पर कर काटा जाएगा.
ऑनलाइन गेमिंग पर अपडेट
राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने बजट बाद संवाददाताओं से कहा कि कुल मूल्य में जीती गई शुद्ध राशि पर कर लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कर विभाग को पता चला था ऑनलाइन खेलों की कुछ कंपनियां जीती जाने वाली राशि को मौजूदा सीमा से कम रखती हैं ताकि वे TDS प्रावधान के दायरे में नहीं आएं इसलिए TDS लगाने के लिए मौजूदा सीमा को खत्म करने का निर्णय लिया गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
07:22 PM IST