Union Budget 2023: PMGKY के लिए 2 लाख करोड़ रुपए का आवंटन, 28 महीनों में 80 Cr लोगों को दिया मुफ्त अनाज
Union Budget 2023: वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 2 लाख करोड़ रुपए का आवंटन का ऐलान किया है. वित्त मंत्री ने कहा कि PMGKAY पर 2 Lk Cr खर्च का भार केंद्र सरकार उठाएगी और अर्थव्यवस्था पहले से काफी ज्यादा संगठित हुई है.
Union Budget 2023: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का यूनियन बजट पेश कर दिया है. वित्त मंत्री ने बताया कि ये अमृत काल का पहला यूनियन बजट है और आने वाले 25 साल का ब्लू प्रिंट है. इस बजट में वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 2 लाख करोड़ रुपए का आवंटन का ऐलान किया है. वित्त मंत्री ने कहा कि PMGKAY पर 2 Lk Cr खर्च का भार केंद्र सरकार उठाएगी और अर्थव्यवस्था पहले से काफी ज्यादा संगठित हुई है. इसके अलावा वित्त मंत्री ने कहा कि समाज के सभी वर्गों की भलाई पर फोकस और आर्थिक तरक्की का फायदा सभी तक पहुंचाने की कोशिश है. दुनिया में सुस्ती के बावजूद 7% GDP ग्रोथ का अनुमान है और दुनिया ने भारत की ताकत को पहचाना है.
पांचवीं बड़ी अर्थव्यस्था बना भारत
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी बजट स्पीच में कहा कि भारत की इकोनॉमी पहले से काफी ज्यादा संगठित हुई है. भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है और प्रति व्यक्ति आय दोगुने से ज्यादा बढ़ी है.
During the COVID pandemic, we ensured that nobody goes to bed hungry with a scheme to supply free foodgrains to over 80 crore persons for 28 months: FM Nirmala Sitharaman presents #UnionBudget2023 pic.twitter.com/n7lNXQZaRA
— ANI (@ANI) February 1, 2023
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
उन्होंने कहा कि 2014 से सरकार के प्रयासों ने सभी नागरिकों के जीवन की बेहतर गुणवत्ता और गरिमापूर्ण जीवन सुनिश्चित किया है. प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक बढ़कर 1.97 लाख रुपये हो गई है. इन 9 वर्षों में, भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में बढ़ी है.
11:22 AM IST