Union Budget 2023: न कोई शेर, न शायरी...सूखा-सूखा सा रहा इस बार का बजट, जानिए कितनी देर चली वित्त मंत्री की स्पीच
आमतौर पर बजट भाषण के दौरान काफी भारी-भरकम शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए वित्त मंत्री बीच-बीच में शेर, शायरी, कविताएं या कोई डायलॉग वगैरह बोलकर इसे रोचक बनाते हैं. लेकिन इस बार का बजट बिल्कुल सूखा-सूखा रहा.
न कोई शेर, न शायरी...सूखा-सूखा सा रहा इस बार का बजट, जानिए कितनी देर चली वित्त मंत्री की स्पीच
न कोई शेर, न शायरी...सूखा-सूखा सा रहा इस बार का बजट, जानिए कितनी देर चली वित्त मंत्री की स्पीच
Budget 2023: आज 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश किया गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल अपना पांचवां बजट पेश किया है. आमतौर पर बजट भाषण के दौरान काफी भारी-भरकम शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए वित्त मंत्री बीच-बीच में शेर, शायरी, कविताएं या कोई डायलॉग वगैरह बोलकर इसे रोचक बनाते हैं. लेकिन इस बार का बजट थोड़ा सूखा-सूखा सा रहा. अपने पूरे बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसी भी तरह के डायलॉग, शायरी, शेर या कविता नहीं पढ़ी और बजट का भाषण 1 घंटे 27 मिनट में निपट गया. हालांकि बीच-बीच में कुछ ऐसा होता रहा, जिससे सदन में मौजूद लोगों ने थोड़े ठहाके लगा लिए.
बजट में शेर और शायरी की परंपरा लंबे समय से चलती आ रही है. बजट भाषण के गंभीर माहौल में वित्त मंत्री सदन के सदस्यों में बीच-बीच में इसके जरिये जोश भरने का काम करते रहे हैं. यहां तक कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जब वित्त मंत्री थे, तब उन्होंने भी अपनी शेर और शायरी से सदन में मौजूद लोगों को अपनी मेज को थपथपाने पर मजबूर कर दिया था. उनके अलावा अरुण जेटली, यशवंत सिन्हा और खुद निर्मला सीतारमण ने भी अपने बजट भाषण के दौरान शेरो-शायरी पढ़ी है.
इस बार कार बजट रहा सबसे छोटा
बजट 2023-24 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का अब तक का सबसे छोटा बजट रहा है. इस बार उनका बजट भाषण 1 घंटे 27 मिनट में निपट गया. इस भाषण की अवधि उनके पिछले भाषण से भी कम रही. वित्त मंत्री का पिछला भाषण 1 घंटे 30 मिनट तक चला था, जो आम तौर पर कम से कम 2 घंटे तक चलता था.
सबसे लंबे बजट भाषण का रिकॉर्ड
TRENDING NOW
RBI Policy: झूमने को तैयार है रियल एस्टेट सेक्टर! 6 दिसंबर के फैसले पर टिकी नजरें- क्या होम बायर्स को मिलेगी गुड न्यूज?
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
देश में सबसे लंबा बजट भाषण पेश करने का रिकॉर्ड भी निर्मला सीतारमण के ही नाम पर है. साल 2020-21 का बजट पेश करते हुए सीतारमण ने 2 घंटे 42 मिनट लंबा भाषण दिया था. इस भाषण को वो पूरा भी नहीं पढ़ पाईं थीं. स्वास्थ्य संबंधी समस्या के कारण जब उन्हें अपना भाषण छोटा करना पड़ा, तो उनके पास दो पेज बचे थे. अपने इस बजट भाषण के जरिए उन्होंने जुलाई 2019 में बनाए गए अपने ही 2 घंटे एवं 17 मिनट लंबे भाषण के रिकॉर्ड को तोड़ा था. निर्मला सीतारमण से पहले भाजपा नेता जसवंत सिंह के नाम सबसे लंबा बजट भाषण का रिकॉर्ड था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:35 PM IST