होम » इकोनॉमी/इंफ्रा » Union Budget 2023 Highlights: नए टैक्स रिजीम में ₹7 लाख की सालाना इनकम पर कोई टैक्स नहीं, जानिए वित्त मंत्री 10 बड़े ऐलान
Union Budget 2023 Highlights: नए टैक्स रिजीम में ₹7 लाख की सालाना इनकम पर कोई टैक्स नहीं, जानिए वित्त मंत्री 10 बड़े ऐलान
Union Budget 2023 Highlights:वित्त मंत्री ने पीएम गरीब कल्याण योजना समेत कई योजनाओं पर आवंटन को बढ़ाया है. इसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना समेत कई सरकारी योजनाओं के लिए आवंटन को बढ़ाया गया है.
Union Budget 2023 Highlights: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यूनियन बजट को संसद की पटल पर पेश कर दिया है. यूनियन बजट (Union Budget) में इस बार वित्त मंत्री ने पीएम गरीब कल्याण योजना समेत कई योजनाओं पर आवंटन को बढ़ाया है. इसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना समेत कई सरकारी योजनाओं के लिए आवंटन को बढ़ाया गया है. यहां पढ़िए कि वित्त मंत्री के यूनियन बजट भाषण से अबतक क्या बड़े ऐलान हो चुके हैं.
50-year interest free loan to State governments extended for one more year: FM Sitharaman https://t.co/DUMtCAeWbe
— ANI (@ANI) February 1, 2023
Union Budget 2023 के 10 बड़े ऐलान
- नए टैक्स रिजीम में इनकम टैक्स छूट की सीमा ₹5 लाख से ₹7 लाख
- सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम की सीमा 30 लाख की गई
- सिगरेट पर आपदा संबंधित ड्यूटी में 16% की बढ़ोतरी
- गोल्ड, सिल्वर के सामानों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ेगी
- FY23 वित्तीय घाटा 6.4%, FY24 वित्तीय घाटा 5.9%
- सरकार का FY24 में 11.8 लाख करोड़ रुपए की उधारी का लक्ष्य
- सरचार्ज की अधिकतम दर 37% से घटाकर 25%
- घरों पर कैपिटल गेन छूट की सीमा 10 करोड़ रुपए तय होगी
- टैक्स अपील के निपटारे के लिए 100 ज्वाइंट कमिशनर नियुक्त होंगे
- ब्लेंडेड CNG को GST से बाहर रखेंगे
Written By:
तनुजा यादव
Updated: Wed, Feb 01, 2023
02:17 PM IST
02:17 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़