होम » इकोनॉमी/इंफ्रा » Union Budget 2023: बजट 2023 में शिक्षा, रोजगार और कौशल विकास बड़ी घोषणाएं, युवाओं के लिए बड़े ऐलान
Union Budget 2023: बजट 2023 में शिक्षा, रोजगार और कौशल विकास बड़ी घोषणाएं, युवाओं के लिए बड़े ऐलान
Union Budget 2023: इस बजट में 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के लिए अगले 3 वर्षों में 38,000 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की भर्ती का ऐलान किया गया.
Union Budget 2023: बजट 2023 में शिक्षा, रोजगार और कौशल विकास बड़ी घोषणाएं, युवाओं के लिए बड़े ऐलान
Union Budget 2023: बजट 2023 में शिक्षा, रोजगार और कौशल विकास बड़ी घोषणाएं, युवाओं के लिए बड़े ऐलान
Union Budget 2023: देश का आम बजट पेश हो गया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद भवन में बजट पेश किया. अपने बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने शिक्षा, रोजगार और कौशल विकास पर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं. वित्तमंत्री ने कहा कि 740 एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों के लिए अगले तीन वर्षों के दौरान 38,000 टीचर्स और सपोर्ट स्टाफ की भर्ती की जाएगी. इन स्कूलों के माध्यम से 3.5 लाख आदिवासी छात्र-छात्राओं को शिक्षा दी जाती है. इसके अतिरिक्त, वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में बच्चों और किशोरों के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की भी घोषणा की.
इस बार बजट में हुई ये घोषणा
- सरकार द्वारा 2014 से अब तक 157 मेडिकल कॉलेजों की कई गई स्थापना के साथ-साथ 157 नए नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की जाएंगी.
- मेडिकल एजुकेशन में मल्टी-डिसिप्लिनरी स्टडी के लिए मैटेरियल की व्यवस्था की जाएगी.
- टीचर ट्रेनिंग के लिए अगले साल तक आधुनिक टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर भी खोले जाएंगे.
- देश के टॉप शिक्षा संस्थानों में 3 'एक्सीलेंस फॉर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस' सेंटर खोले जाएंगे. इसमें प्राइवेट प्लेयर्स की रिसर्च एवं डेवेलपमेंट के लिए भागीदारी कराई जाएगी.
- देश के 740 एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों के लिए 38 हजार शिक्षकों और गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्ती अगले 3 वर्षों के दौरान की जाएगी.
- बच्चों और किशोरों के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी.
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 की शुरूआत अगले 3 वर्षों में की जाएगी.
- यूनिफाईड डिजिटल इंडिया प्लेटफॉर्म की स्थापना के साथ कौशल विकास में तेजी जाएगी.
- नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम की शुरूआत की जाएगी.
- वित्त वर्ष 2023-24 में सरकार आदिवासियों के लिए विशेष स्कूलों हेतु 15 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान है.
- सिविल सेवकों और सरकारी कर्मचारियों में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया जाएगा.
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Wed, Feb 01, 2023
02:19 PM IST
02:19 PM IST
नई दिल्ली