भारतीय स्टील कंपनियों के लिए अच्छी खबर, ब्रिटेन के इस फैसले से मिली बड़ी राहत
ब्रिटेन के व्यापार उपचार प्राधिकरण (TRA) ने एक आदेश में कहा कि भारत से स्टेनलेस स्टील की रॉड और सरिया के आयात को हतोत्साहित करने के लिए लगाए गए 4 % शुल्क को हटाने की उसकी अनुशंसा सरकार ने स्वीकार कर ली है.
2022 में भारत ब्रिटेन के लिए स्टेनलेस स्टील बार और रॉड का तीसरा सबसे बड़ा स्रोत था. (Image- Freepik)
2022 में भारत ब्रिटेन के लिए स्टेनलेस स्टील बार और रॉड का तीसरा सबसे बड़ा स्रोत था. (Image- Freepik)
ब्रिटेन की सरकार ने स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं पर अधिक असर न होने पर भारत से आयातित स्टेनलेस स्टील (stainless steel) की छड़ और सरिया पर लगाए गए प्रतिकारी शुल्क को हटाने की घोषणा की है. ब्रिटेन के व्यापार उपचार प्राधिकरण (TRA) ने एक आदेश में कहा कि भारत से स्टेनलेस स्टील की रॉड और सरिया के आयात को हतोत्साहित करने के लिए लगाए गए 4 % शुल्क को हटाने की उसकी अनुशंसा सरकार ने स्वीकार कर ली है.
अपने मूल देश में सरकारी सब्सिडी मिलने से अपेक्षाकृत कम कीमत पर बेचे जाने वाले उत्पादों के आयात को हतोत्साहित करने के लिए प्रतिकारी शुल्क लगाया जाता है. ये विश्व व्यापार संगठन (WTO) के नियमों के तहत स्वीकृत तीन प्रकार के व्यापारिक उपायों में से एक हैं.
ये भी पढ़ें- खेत में लगाएं ये पेड़, होगी धनवर्षा
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, नौवीं क्लास तक सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
हालांकि टीआरए ने कहा कि भारत से सब्सिडी वाले उत्पाद का आयात जारी रहने से ब्रिटेन के उद्योगों को नुकसान होने की आशंका नहीं रह गई है. इसे ध्यान में रखते हुए शुल्क को हटाया जा रहा है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 2022 में भारत ब्रिटेन के लिए टन भार में स्टेनलेस स्टील बार और रॉड का तीसरा सबसे बड़ा स्रोत था. उपाय का मतलब था कि आयातकों को जीरो से 4% के टैरिफ का भुगतान करना जरूरी था.
हालांकि, TRA की जांच में पाया गया कि न तो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार की स्थितियों या ऐतिहासिक क्षति के आंकड़ों ने सुझाव दिया कि अगर उपाय रद्द कर दिया गया तो ब्रिटेन के उत्पादकों को ठेस पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें- Business Idea: ऐसा बिजनेस जो आपको हर महीने देगा 55 से 60 हजार रुपये, 1 लाख में हो जाएगा शुरू
ऑटोमोटिव, एयरोस्पेस और फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री सहित अलग-अलग उद्योगों में स्टेनलेस स्टील बार और छड़ का उपयोग किया जाता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:45 PM IST