Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन को लेकर बड़ी खबर! इन केंद्रीय कर्मचारी को मिलेगा OPS चुनने का मौका
Old Pension Scheme Update: देशभर के केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम से जुड़ी अहम अपडेट हैं. कुछ चुनिंदा कर्मियों को 31 अगस्त 2023 तक ओल्ड पेंशन स्कीम चुनने का विकल्प सरकार दे रही है.
Old Pension Scheme Update: देशभर में नेशनल पेंशन स्कीम और ओल्ड पेंशन स्कीम (NPS vs OPS) को लेकर बहस छिड़ रही है. इस बीच केंद्र सरकार ने कुछ चुनिंदा केंद्रीय कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम चुनने का अन टाइम ऑप्शन दिया है. इस विकल्प का लाभ केवल 22 दिसंबर 2003 या उससे पहले विज्ञापित या अधिसूचित पदों के जरिए केंद्र सरकार की सेवाओं में शामिल हुए कर्मचारी उठा सकते हैं.
नहीं बदला जा सकता निर्णय
22 दिसंबर 2003 या उससे पहले विज्ञापित या अधिसूचित पदों के जरिए आए केंद्रीय कर्मचारी केंद्रीय सिविल सेवा (पेंशन) नियम 1972 (अब 2021) के तहत पुरानी पेंशन विकल्प 31 अगस्त 2023 तक चुनना होगा. सरकार के आदेश के मुताबिक यदि कर्मचारी 31 अगस्त तक इस विकल्प को नहीं चुनते हैं तो उन्हें नेशनल पेंशन स्कीम के दायरे में ला दिया जाएगा. वहीं, कर्मचारी जो भी विकल्प चुनेंगे वह अंतिम होगा, जिसे बाद में बदला नहीं जा सकता है.
इन लोगों को नहीं मिलेगा फायदा
किसी सरकारी कर्मचारी को यदि 22 दिसंबर 2003 के बाद निकली भर्ती के जरिए नौकरी मिली है तो उसे इस विकल्प का लाभ नहीं मिलेगा. वह नेशनल पेंशन स्कीम व्यवस्था के तहत ही रहेंगे. आपको बता दें कि 1 अप्रैल 2004 से नेशनल पेंशन स्कीम अस्तित्व में आई थी. इसके बाद इसे कई राज्यों में लागू किया गया. फिलहाल राजस्थान, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड में पुरानी पेंशन स्कीम चल रही है. आपको बता दें कि एक अप्रैल 2004 से देश में नेशनल पेंशन स्कीम लागू हो गई थी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आपको बता दें कि पिछले दिनों आरबीआई ने 'राज्य वित्तः 2022-23 के बजट का अध्ययन' शीर्षक से अपनी रिपोर्ट में कहा था कि पुरानी पेंशन व्यवस्था दोबारा लागू करना राज्यों के लिए यह बड़ा जोखिम है. इससे आने वाले साल में उनके देनदारी में इजाफा हो जाएगा. इसे चुकाने के लिए पैसे नहीं है. इससे राज्यों के स्तर पर राजकोष के परिदृश्य को लेकर एक बड़ा जोखिम मंडरा रहा है.
03:24 PM IST