SIM CARD जारी करने के नियम बदल सकती है सरकार, रुकेगा फर्जीवाड़ा, घटाई जाएगी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट
SIM Card issue rule: फ़र्जी नाम से सिम कार्ड लेने को लेकर सरकार लगातार काम कर रही है. ऐसे में KYC नियमों को सख्त करने पर विचार जारी है. कुछ दिनों पहले ही डाटा एनालिटिक्स सेंटर बनाने की मंजूरी मिली है.
SIM Card issue rule: सिमकार्ड के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए आने वाले समय में इसके जारी करने के नियम में सरकार बदलाव कर सकती है. फ़र्जी नाम से सिम कार्ड लेने को लेकर सरकार लगातार काम कर रही है. ऐसे में KYC नियमों को सख्त करने पर विचार जारी है. सरकार नियम बदलने के साथ मॉनीटरिंग के लिए Data Analytics Centre बनाने को भी मंजूरी दे चुकी है. लेकिन इससे पहले सरकार सिम कार्ड (SIM Card) जारी करने के लिए अहम बदलाव कर सकती है.
SIM Card नियम हो सकते हैं ये बदलाव
खबर के मुताबिक, आने वाले समय में फ़र्जी नाम से सिम कार्ड लेना आसान नहीं होगा.सरकार जरूरी डॉक्युमेंट की लिस्ट को कम करने पर विचार कर रही है. मौजूदा समय में 21 तरह के डॉक्युमेंट दे कर सिम कार्ड (SIM Card) लिया जा सकता है, सरकार उसकी संख्या अब घटाकर 5-6 तक लाएगी. जल्द इसके लिए नियमों (sim card new rule) में बदलाव को इस महीने के आखिर तक जारी कर सकती है. डॉक्यूमेंट्स वो मान्य होंगे जिसमें एड्रेस और फोटो पहचान-पत्र दोनों होंगे. जैसे आधार, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, आर्म लाइसेंस और बिजली बिल. इसके अलावा अन्य को हटाया जाएगा.
फेक डॉक्यूमेंट्स से SIM Card लेना आसान नहीं होगा
खबर के मुताबिक, फ़र्जी काग़ज़ात या फेक डॉक्यूमेंट्स से सिम कार्ड (Fake sim card in India) हासिल करने को रोकने के लिए डिजिटल कम्यूनिकेशंस कमीशन ने कुछ दिनों पहले ही डाटा एनालिटिक्स सेंटर बनाने की मंजूरी दे दी है. ऐसे सेंटर सिम कार्ड फ्रॉड, KYC से जुड़े फ्रॉड, Organised फ्रॉड, फाइनेंशियल साइबर क्राइम जो टेलीकॉम रिसोर्सेज से होते हैं, उनको कम करने पर में मदद करेगा.
खुद भी सतर्क रहने की जरूरत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फर्जी सिम (Fake sim card) के जरिये हर साल लाखों-करोड़ों रुपये अकाउंट से साफ हो जाते हैं. तमाम तरह के हथकंडे अपनाकर फ्रॉड आम लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनके साथ फर्जीवाड़ा करते हैं. ऐसे में आपको खुद ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. कभी भी कोई संदेहास्पद कॉल आए या कोई ऑफर आए तो इसके जाल में नहीं फंसे तो बेहतर होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:12 PM IST