5G के लिए एक्साइटेड तो हैं, लेकिन इसके लिए जेब ज्यादा ढीली नहीं करना चाहते हैं भारतीय: रिपोर्ट
देश में 5G पर स्विच करने की इच्छा रखने वाले लोगों में से 43 पर्सेंट ऐसे लोग हैं, जो 3G या 4G सेवाओं के लिए मौजूदा कीमत से अधिक कुछ भी पैसा चुकाने को तैयार नहीं हैं.
भारत ने चुनिंदा शहरों में कुछ स्थानों पर 5जी सर्विस शुरू की है. 5G पर स्विच करने की इच्छा रखने वाले लोगों में से 43 पर्सेंट ऐसे लोग हैं, जो 3G या 4G सेवाओं के लिए मौजूदा कीमत से अधिक कुछ भी पैसा चुकाने को तैयार नहीं हैं. शुक्रवार को एक रिपोर्ट आई है, जिसमें ऐसे आंकड़े पाए गए हैं. ऑनलाइन कम्युनिटी प्लेटफॉर्म LocalCircle की रिपोर्ट के मुताबिक, कई और यूजर्स 5G के लिए तैयार हैं अगर यह कॉल ड्रॉप/कनेक्ट, नेटवर्क उपलब्धता और लो स्पीड जैसे प्रॉब्लम्स का सॉल्यूशन देता है. अन्य 43 पर्सेंट ने संकेत दिया कि वे 10 प्रतिशत तक एक्स्ट्रा पैसा चुका सकते हैं. उनमें से केवल 2 पर्सेंट ने 5G के लिए 25-50 प्रतिशत अधिक कीमत का भुगतान करने की इच्छा जाहिर की.
भारत में क्षेत्र और कनेक्टिविटी के आधार पर 40-50 Mbps की 4G स्पीड के मुकाबले, 5G सर्विस से 300 Mbps या उससे अधिक स्पीड की उम्मीद है. रिलायंस जियो और एयरटेल ने लॉन्च के पहले फेज के लिए अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, वाराणसी, चंडीगढ़, दिल्ली, जामनगर, गांधीनगर, मुंबई, पुणे, लखनऊ, कोलकाता, सिलीगुड़ी, गुरुग्राम और हैदराबाद की पहचान की है.
5G को लेकर क्या कहना है लोगों का, कितने एक्साइटेड है?
रिपोर्ट के मुताबिक, सर्वे में शामिल सिर्फ 5 फीसदी मोबाइल सब्सक्राइबर ही 2022 में 5G में जाने के लिए तैयार हैं. सर्वे में शामिल 20 फीसदी लोगों ने कहा कि उनके पास पहले से ही 5G डिवाइस है, वहीं 4 फीसदी को इस साल सर्विस मिलने की संभावना है. अन्य 20 प्रतिशत ने कहा कि वे 2023 में 5G डिवाइस खरीदेंगे. भारत में 500 मिलियन से अधिक स्मार्टफोन यूजर्स में से, इस साल के आखिर तक लगभग 100 मिलियन के पास 5G-रेडी डिवाइस होने की उम्मीद है. लगभग 24 प्रतिशत लोगों ने कहा कि निकट भविष्य में एक नया अपग्रेडेड डिवाइस खरीदने की उनकी कोई योजना नहीं है, जबकि अन्य 22 प्रतिशत ने अभी तक अपना मन नहीं बनाया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टेलीकॉम विभाग ने अपनी योजनाओं के बारे में सरकार को अपडेट करने के लिए इस सप्ताह की शुरूआत में ऑपरेटरों के साथ-साथ स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर्स से मुलाकात की, ताकि 5जी रोल-आउट जल्द से जल्द हो सके. Samsung ने कहा कि वे अपने ऑपरेटर पार्टनर्स के साथ काम कर रहे हैं और नवंबर के मध्य तक अपने सभी 5G डिवाइस में OTA अपडेट को रोल आउट करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. Apple ने कहा कि वह दिसंबर में आईफोन यूजर के लिए 5G को रोल आउट करना शुरू कर देगा. अधिकतर मोबाइल ग्राहकों को उम्मीद है कि 5G सर्विस में अपग्रेड करने से कॉल ड्रॉप/कनेक्ट की समस्याओं में कमी आएगी, बेहतर नेटवर्क उपलब्ध होगा और स्पीड भी बढ़ेगी.
01:26 PM IST