Jio ने कम कर दी Netflix यूजर्स की टेंशन, फ्री में इन प्लांस के जरिए उठा सकेंगे नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन का मजा
How can I get Netflix subscription for free: Jio अपने पोस्टपेड प्लान के साथ फ्री में Netflix का Subscription भी देता है. अभी कंपनी के पास लगभग दो ऐसे प्लांस हैं, जिनकी कीमत 699 रुपये और 1,499 रुपये है.
How can I get Netflix subscription for free: आज के समय में Binge Watching करना सबको पसंद है. लेकिन Netflix के महंगे सब्सक्रिप्शन प्लान की वजह से लोग इसे खरीदना नहीं चाहते. लेकिन टेंशन न लें, Reliance Jio ऐसा प्लान लेकर आया है, जिसको रिचार्ज करने से आप फ्री में नेटफ्लिक्स को इस्तेमाल कर सकते हैं. रिलायंस जियो ने 2 नए प्रीपेड प्लांस पेश किए हैं, जो कॉम्प्लिमेंट्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं. प्लान की कीमत 1,099 रुपये और 1,499 रुपये है. दोनों अनलिमिटेड प्लान हैं और कॉलिंग, डेटा और कुछ अन्य फायदे देते हैं.
Jio अपने पोस्टपेड प्लान के साथ फ्री में Netflix का Subscription भी देता है. अभी कंपनी के पास लगभग दो ऐसे प्लांस हैं, जिनकी कीमत 699 रुपये और 1,499 रुपये है. हम आपके लिए नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन वाले रिलायंस जियो के प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान लेकर आए हैं. आइए जानते हैं कौम-सा ऑप्शन है बेस्ट.
रिलायंस जियो का 699 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
699 रुपये का पोस्टपेड प्लान एक JयioPlus प्लान है, जिसमें 100GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS मिलता है. इसमें Netflix और Amazon Prime सब्सक्रिप्शन भी शामिल है. यूजर 99 रुपये प्रति यूजर पर 3 कनेक्शन तक जोड़ सकते हैं. साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड 5GB डेटा भी मिलता है. यह प्लान अनलिमिटेड 5G डेटा के लिए भी योग्य है. इसमें 149 रुपये हर महीने की नेटफ्लिक्स मोबाइल सब्सक्रिप्शन और 1,499 रुपये की एक साल की अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन शामिल है.
रिलायंस जियो का 1,099 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
ये सबसे किफायती प्रीपेड प्लान है. यह 84 दिनों की वेलिडिटी, 2GB डेली डाटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग देता है. यह प्लान Jio वेलकम ऑफर के तहत अनलिमिटेड 5G डेटा के लिए भी एलिजिबल है. इसमें मिलने वाला नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन बेसिक नेटफ्लिक्स मोबाइल प्लान है, जिसकी कीमत 149 रुपये प्रति महीने है.
रिलायंस जियो का 1,499 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS, 2.5GB डेटा और 199 रुपये हर महीने का नेटफ्लिक्स बेसिक प्लान देता है. यह प्लान Jio वेलकम ऑफर के तहत अनलिमिटेड 5G डेटा के लिए भी एलिजिबल है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:14 PM IST