Tata Power ने बढ़ाए टैरिफ, 1 अप्रैल से महंगी होगी बिजली, EV चार्जिंग प्वाइंट्स पर पड़ेगा असर
Electricity Bill: मुंबई में टाटा पावर के ग्राहकों को ज्यादा पैसे देने होंगे. 1 अप्रैल से टाटा पावर की बिजली महंगी होगी. महाराष्ट्र इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (MERC) टैरिफ बढ़ाने का आदेश दिया है.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
Electricity Bill: गर्मी की शुरुआत से महंगी बिजली लोगों का बुरा हाल करेगी. टाटा ग्रुप (Tata Group) की टाटा पावर (Tata Power) ने बिजली के दाम बढ़ा दिए हैं. मुंबई में टाटा पावर के ग्राहकों को ज्यादा पैसे देने होंगे. 1 अप्रैल से टाटा पावर की बिजली महंगी होगी. महाराष्ट्र इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (MERC) टैरिफ बढ़ाने का आदेश दिया है.
24% तक महंगी होगी बिजली
आदेश के साथ रेजिडेंशियल कंज्यूमर पर भारी पड़ेगी. 24% तक बिजली महंगी होगी. आयोग ने ग्राहकों से करीब 1374.08 करोड़ रुपए वसूलने का फैसला दिया है. अलग-अलग श्रेणी के अनुसार बिजली बिल होगा. करीब 7.50 लाख उपभग्ताओं से महंगा बिल वसूला जाएगा. इनमें से करीब 90 फीसदी रेजिडेंशियल कंज्यूमर है. पिछले दिनों 28 फरवरी को टाटा पावर (Tata Power) ने कमीशन की दरें बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था.
ये भी पढ़ें- Power कंपनी के हाथ लगा 306 MW का सोलर पावर प्रोजेक्ट, सालभर में शेयर ने दिया 120% रिटर्न, रखें नजर
क्यों बढ़ रही है दरें?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पिछले बार जब टाटा पावर (Tata Power) ने दरें बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था तब सबसे कम बढ़ोतरी टाटा पावर ने की थी जिसके फल स्वरूप सभी ग्राहक टाटा की ओर अपने कदम बढ़ाने लगे , जिसके साथ डिमांड में बढ़ोतरी देखने को मिली जिसके साथ टाटा पावर ने कीमतें बढ़ाने का नया प्रस्ताव दिया और आयोग ने सुनवाई होने के बाद दरें बढ़ाने का आदेश दिया.
बल्क में बिजली खरीदने वालों पर असर
मुंबई में हाउसिंग सोसाइटी टाटा पावर से बल्क में भी बिजली खरीदते है, जिसके लिए अलग अलग कनेक्शन दिए जाते है जिसकी कीमत पहले 6.87 रुपए प्रति यूनिट पहली थी जो अब बढ़कर 8.74 रुपए प्रति यूनिट होंगे.
ये भी पढ़ें- इन किसानों को नहीं मिलेगा PM Kisan Samman Nidhi का फायदा, सरकार ने दी बड़ी जानकारी
EV चार्जिंग पॉइंट्स पर पड़ेगा असर
मुंबई में टाटा पावर के करीब 1000 चार्जिंग प्वाइंट्स हैं जो कि अलग अलग स्थानों पर लगाए गए हैं जिनमे 44 प्वाइंट्स सार्वजनिक स्थानों पर है. 385 सोसाइटी में 531 फ्लीट चार्जिंग प्वाइंट्स है और 58 प्वाइंट्स मॉल्स और कमर्शियल स्पेसेस में है. इन सब तरह के स्टेशन पर टाटा पावर (Tata Power) करीब 6.11 रुपए प्रति यूनिट चार्ज करती थी जी अप्रैल से 8 रुपए प्रति यूनिट हो जाएगी.
क्या होगी नई दरें
यूनिट | नई दरें | मौजूदा दरें |
0-100 | ₹5.33 | ₹3.69 |
101-300 | ₹8.51 | ₹6.74 |
301-500 | ₹14.77 | ₹10.89 |
500+ | ₹15.71 | ₹11.69 |
ये भी पढ़ें- Women’s Day 2024: खेती-किसानी में लाखों कमा रही ये महिलाएं, पढ़ें इनकी सफलता की कहानी
05:36 PM IST