सख्ती के बावजूद नहीं सुन रहीं चीनी कंपनियां, स्टॉक पर नहीं दी जानकारी, सरकार उठा सकती है सख्त कदम
Sugar Stock: सरकार ने पिछले दिनों चीनी कंपनियों से कितना उत्पादन हुआ है और कितना स्टॉक है देश में इसकी जानकारी देने को कहा था, लेकिन चीनी कंपनियों ने जानकारी नहीं दी.
Sugar Stock: त्योहारी सीज़न से पहले चीनी कंपनियों पर सख्ती संभव है. फेस्टिव सीजन के पहले चीनी के उत्पादन और स्टॉक की उपलब्धता पर अपडेट लेने के लिए सरकार ने पिछले दिनों कुछ कदम उठाए थे. सरकार ने पिछले दिनों चीनी कंपनियों से कितना उत्पादन हुआ है और कितना स्टॉक है देश में इसकी जानकारी देने को कहा था, लेकिन चीनी कंपनियों ने जानकारी नहीं दी.
क्या था सरकार का आदेश?
खाद्य मंत्रालय ने 18 सितंबर को चिट्ठी जारी कर उसी दिन शाम तक डीटेल्स मांगी थीं. Stockists, Wholesaler और Big Chains को कहा गया था कि वो 3 महीने के भीतर बेची गई और उत्पादित चीनी का पूरा डाटा दें, साथ ही जारी चीनी का स्टॉक अपडेट देने को कहा था. इसके पहले 8 सितंबर को भी चिट्ठी लिखकर 12 सितंबर डीटेल्स तक मांगी थी. लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली है. अब सरकार सख्त कदम उठा सकती है.
- #Sugar कंपनियों ने नहीं दी जानकारी, #Govt उठा सकती है सख्त कदम
— Ambarish Pandey (@pandeyambarish) September 20, 2023
- @fooddeptgoi ने 18 सितंबर को चिट्ठी जारी कर उसी दिन शाम तक मांगी थी डिटेल्स, 8 सितंबर को भी चिट्ठी लिखी थी
- 3 महीने के भीतर बेची/ उत्पादित चीनी का पूरा डाटा#Festivals #PriceRise #Inflation @ZeeBusiness pic.twitter.com/vbKo62bQJc
दरअसल, इस महीने आए आंकड़ों के मुताबिक, घरेलू चीनी की कीमतें पिछले 15 दिनों में 3 फीसदी बढ़कर छह साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं. गन्ना उत्पादक क्षेत्रों में बारिश की कमी के कारण कीमतें बढ़ी हैं, जबकि त्योहारी सीजन करीब है, जब मिठाइयों की खपत कई गुना बढ़ जाती है. इससे खाद्य मुद्रास्फीति बढ़ सकती है और सरकार चीनी निर्यात की अनुमति देने से हतोत्साहित हो सकती है, जिससे वैश्विक कीमतों को समर्थन मिलेगा जो एक दशक से भी अधिक समय में अपने उच्चतम स्तर के करीब हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:27 AM IST