चीनी पर MSP बढ़ने की उम्मीदों से Sugar Stocks में तगड़ा उछाल, इन 4 शेयरों पर रखें नजर
Sugar stocks in News: इंडस्ट्री की मांग है कि चीनी की MSP 41 रुपये प्रति किलो की जाए. अभी यह 31 रुपये प्रति किलो है. महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश में एक्स-मिल कीमतें 37-38 रुपये प्रति किलो हैं. चुनावों से पहले सरकार ने गन्ने की FRP में 7.4% बढ़ोतरी की थी.
Sugar stocks in News
Sugar stocks in News
Sugar stocks in News: शुगर स्टॉक्स में हलचल तेज है. गुरुवार (13 जून) को शुरुआती घंटों के कारोबार में चुनिंदा शुगर स्टॉक्स 8.5 फीसदी तक उछल गए. इन शेयरों में यह तेजी चीनी पर न्यूनतम समर्थ मूल्य (MSP) बढ़ाए जाने की उम्मीदों के चले आई है. खबर है कि सरकार शुगर सीजन 2024 -2025 के लिए MSP बढ़ाने पर विचार कर रही है.
इंडस्ट्री की मांग है कि चीनी की MSP 41 रुपये प्रति किलो की जाए. अभी यह 31 रुपये प्रति किलो है. महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश में एक्स-मिल कीमतें 37-38 रुपये प्रति किलो हैं. चुनावों से पहले सरकार ने गन्ने की FRP में 7.4% बढ़ोतरी की थी.
दरअसल, गन्ने की FRP (Fair and Remunerative Price) में लगातार बढ़ोतरी हुई लेकिन चीनी की MSP में 2019 के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है. चीनी की MSP तय करने के लिए गन्ने की FRP और सबसे इफीशिएंट मिल्स की चीनी बनाने की लागत को देखा जाता है. इंडस्ट्री की मांग इथेनॉल की कीमतों पर भी विचार करने की है.
Sugar Stocks में तेजी: 14% तक उछाल, रखें नजर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
चीनी की MSP में बढ़ोतरी की संभावनाओं के बीच शुगर स्टॉक्स में तेजी है. गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान बलरामपुर चीनी का शेयर 2 फीसदी से ज्यादा उछल गया. त्रिवेणी इंजीनियरिंग का शेयर 3 फीसदी से ज्यादा उछल गया. धामपुर शुगर 4.5 फीसदी से ज्यादा और मवाना शुगर 14 फीसदी से ज्यादा उछल गए.
11:27 AM IST