Retail Inflation in February: फरवरी में खुदरा महंगाई दर में आई गिरावट, लेकिन शहरों में महंगाई बढ़ी
Retail Inflation in February: फरवरी महीने के लिए खुदरा महंगाई का डेटा सामने आ गया है. फरवरी में रीटेल इंफ्लेशन रेट 6.44 फीसदी रहा. जनवरी में यह 6.52 फीसदी रहा था.
Retail Inflation in February: फरवरी महीने के लिए खुदरा महंगाई का डेटा सामने आ गया है. फरवरी में रीटेल इंफ्लेशन रेट 6.44 फीसदी रहा. जनवरी में यह 6.52 फीसदी रहा था. मंथली आधार पर इसमें गिरावट आई है. खाद्य महंगाई दर मंथली आधार पर 6 फीसदी से घटकर 5.95 फीसदी रही. कोर इंफ्लेशन रेट 6.1 फीसदी रहा. जनवरी के महीने में भी यह 6.1 फीसदी ही रहा था.
ग्रामीण महंगाई घटी, शहरी महंगाई बढ़ी
शहरी और ग्रामीण महंगाई की बात करें तो फरवरी में ग्रामीण महंगाई दर 6.72 फीसदी रही. जनवरी में यह 6.85 फीसदी रही थी. इसमें भी कमी आई है. शहरी महंगाई दर 6.10 फीसदी रही है. जनवरी में यह 6 फीसदी रही थी. इसमें उछाल आया है.
#BreakingNews
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 13, 2023
🔸 February में खुदरा महंगाई दर 6.44%
🔸 फरवरी #CPI 6.52% से घटकर 6.44% #Inflation
Zee Business 📺LIVE https://t.co/0IxRH1ysZ9 pic.twitter.com/OUFtwzdocW
किस कैटिगरी में कितनी रही महंगाई?
अलग-अलग कैटिगरी की बात करें तो फूड इंफ्लेशन रेट 5.95 फीसदी रहा. वेजिटेबल्स इंफ्लेशन माइनस 11.61 फीसदी रहा, फ्यूल एंड लाइट इंफ्लेशन रेट 9.90 फीसदी रहा, हाउसिंग रेंट महंगाई 4.83 फीसदी रही, क्लोदिंग एंड फुटवियर सेगमेंट की महंगाई 8.79 फीसदी रही, जबकि दाल की महंगाई दर 4.09 फीसदी रही.
रिजर्व बैंक पर इंटरेस्ट रेट बढ़ाने का दबाव बढ़ा
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के सीनियर इकोनॉमिस्ट सुवोदीप रक्षित ने कहा कि फरवरी में खुदरा महंगाई दर 6.44 फीसदी रही जो बहुत हद तक अनुमान के अनुरूप रही. अनाज और दूथ की कीमत ऊंची बनी रही. बीते महीने फ्रूट्स की कीमत में भी तेजी देखने को मिली. हालांकि, मार्च में फूड इंफ्लेशन में सुस्ती देखी जा रही है. कोर इंफ्लेशन 6.1 फीसदी रहा, क्योंकि कुछ सेगमेंट में महंगाई ऊंची रही है. अप्रैल में रिजर्व बैंक इंटरेस्ट रेट को लेकर अग्रेसिव रुख अपना सकता है. महंगाई फिर से 6 फीसदी के पार है. रिजर्व बैंक पर दबाव बढ़ रहा है. RBI रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी कर सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:21 PM IST