महंगाई के मोर्चे पर आई अच्छी खबर, नवंबर में CPI इंफ्लेशन 11 महीने के निचले स्तर पर लुढ़की, जानें कहां कैसा रहा हाल
रिजर्व बैंक यानी RBI ने महंगाई पर लगाम कसने के लिए ब्याज दरों लगातार इजाफा किया. दिसंबर में हुई MPC मीटिंग में रेपो रेट में 35 बेसिस पॉइंट्स का इजाफा किया.
आम लोगों के लिए राहत की खबर है. नवंबर महीने में महंगाई के आंकड़े 11 महीने के निचले स्तर पर आ गया है. सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक नवंबर में CPI दर 5.88 फीसदी रही. खास बात यह है कि महंगाई के ताजा आंकड़े रिजर्व बैंक यानी RBI के तय दायरे 2-6 फीसदी में है. महंगाई दर में गिरावट का यह लगातार दूसरा महीना है. इससे पहले अक्टूबर में रिटेल महंगाई दर 6.77 फीसदी थी.
खाद्य महंगाई घटने से महंगाई से मिली राहत
रिटेल महंगाई में आई गिरावट की बड़ी वजह खाद्य महंगाई में आई गिरावट रही. नवंबर में खाद्य महंगाई दर 4.67 फीसदी रही. यह पिछले महीने यानी अक्टूबर में 7.01 फीसदी रही थी. चुंकि ग्लोबल कमोडिटी और खाने पीने के सामान सस्ते हुए हैं, जिससे खाद्य महंगाई के आंकड़ों में नरमी देखने को मिली.
महंगाई पर लगाम कसने के लिए ब्याज दरों में इजाफा
इससे पहले रिजर्व बैंक यानी RBI ने महंगाई पर लगाम कसने के लिए ब्याज दरों लगातार इजाफा किया. दिसंबर में हुई MPC मीटिंग में रेपो रेट में 35 बेसिस पॉइंट्स का इजाफा किया. इससे रेपो रेट बढ़कर 6.25 फीसदी पर पहुंच गई है. यह लगातार 5वीं बार बढ़ोतरी की गई.
महंगाई पर RBI का अनुमान
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
दिसंबर की MPC मीटिंग में अनुमान लगाया गया कि अक्टूबर से दिसंबर के दौरान महंगाई दर औसतन 6.6 फीसदी रह सकती है. वहीं जनवरी से मार्च के दौरान महंगाई दर 5.9 फीसदी और अप्रैल से जून 2023 तक महंगाई दर के आंकड़े औसतन 5 फीसदी तक रह सकते हैं.
अक्टूबर इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन घटा
मिनिस्ट्री ऑफ स्टैस्टिक्स एंड प्रोग्राम इंप्लीमिंटेशन (MoSPI) ने सोमवार को ही इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) के आंकड़े भी जारी किए. इसके मुताबिक अक्टूबर में IIP घटकर 4 फीसदी रही.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:05 PM IST