CPI Inflation: अक्टूबर में 4 महीने के निचले स्तर पर आई खुदरा महंगाई, खाने का सामान सस्ता होने का असर
CPI Inflation: कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स आधारित खुदरा महंगाई सितंबर में 3 महीने के निचले स्तर 5.02% थी. इससे पहले, जून में महंगाई दर 4.87% दर्ज की गयी थी.
(File Image)
(File Image)
CPI Inflation: खाने का सामान सस्ता होने से अक्टूबर में खुदरा महंगाई (Retail Inflation) में नरमी आई और यह चार महीने के निचले स्तर 4.87% पर रही. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स आधारित खुदरा महंगाई सितंबर में 3 महीने के निचले स्तर 5.02% थी. इससे पहले, जून में महंगाई दर 4.87% दर्ज की गयी थी.
भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने अक्टूबर बैठक में चालू वित्त वर्ष 2023-24 में खुदरा महंगाई 5.4% रहने का अनुमान लगाया है. यह 2022-23 के 6.7% के मुकाबले कम है. सरकार ने आरबीआई को खुदरा महंगाई दर 2% घट-बढ़ के साथ 4% पर रखने की जिम्मेदारी दी हुई है. केंद्रीय बैंक द्विमासिक मौद्रिक नीति पर विचार करते समय मुख्य रूप से खुदरा महंगाई पर गौर करता है.
ये भी पढ़ें- Success Story: धान-गेहूं नहीं, इसकी खेती से रोज 20-30 हजार रुपये कमा रहा है ये शख्स, जानिए सफलता की कहानी
कहां घटी महंगाई?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
अनाज पर महंगाई दर अक्टूबर में घटकर 10.65% पर आ गई है जो सितंबर में 10.95% थी. अक्टूबर में मांस और मछली पर महंगाई दर घटकर 3.27% रही. यह सितंबर में 4.1% थी. दूध की महंगाई 6.9% से घटकर अक्टूबर में 6.44% पर आ गई. तेल की महंगाई घटकर 13.73% पर आ गई.
सब्जियों की महंगाई अक्टूबर में घटकर 2.7% हो गई. हालांकि, दाल की महंगाई दर बढ़ी है. अक्टूबर में बढ़कर 18.79% हो गई है. सितंबर में यह 16.4% थी.
06:52 PM IST