RBI MPC Announcements: कैसी रही आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी? समझिए अनिल सिंघवी की नजर से
RBI MPC Announcements: अनिल सिंघवी ने कहा कि इस पॉलिसी से जो कुछ खास बातें निकलकर आई हैं, वो ये हैं कि महंगाई को लेकर आरबीआई अभी भी बेहद सावधान है. FY22 के लिए महंगाई का जो लक्ष्य है 6.7% का, उसे अभी भी नहीं घटाया है.
RBI MPC Announcements: RBI ने आज बुधवार को अपनी ताजा मॉनेटरी पॉलिसी में ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है. केंद्रीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौद्रिक नीति समिति की घोषणाएं सार्वजनिक कीं, जिसके मुताबकि इस बार लगातार पांचवीं बार रेपो रेट में बढ़ोतरी की गई है. इस बार की 0.35% की बढ़ोतरी के साथ यह 5.90% से बढ़कर 6.25% हो गया है. कमिटी ने रियल जीडीपी ग्रोथ में भी कटौती कर दी है.
क्या रहा MPC घोषणाओं में खास?
Zee Business के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आरबीआई कमिटी की पॉलिसी के हाइलाइट्स पर नजर डालीं. उन्होंने कहा कि इस पॉलिसी से जो कुछ खास बातें निकलकर आई हैं, वो ये हैं कि महंगाई को लेकर आरबीआई अभी भी बेहद सावधान है. ये सबसे बड़ी बात है कि इस खत्म हो रहे वित्तवर्ष FY22 के लिए महंगाई का जो लक्ष्य है 6.7% का, उसे अभी भी नहीं घटाया है.
दूसरी बात ये है कि अगले साल के दूसरी तिमाही के लिए महंगाई का आंकड़ा 5.4% पर रखा है. और इस दिसंबर तिमाही के साथ मार्च तिमाही के लिए महंगाई के आंकड़े जरूर थोड़े-थोड़े बढ़ा दिए हैं, यानी कि आरबीआई गवर्नर महंगाई का लक्ष्य कम करने के मूड में नहीं दिख रहे हैं. ऊपर से, जीडीपी का लक्ष्य जरूर घटाया है.
📢RBI Monetary Policy
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 7, 2022
अनिल सिंघवी की नजर से कैसी है #MonetaryPolicy?
कैसी रही RBI गवर्नर शक्तिकांता दास की कमेंट्री?
जानिए यहां...#ShaktikantaDas #RBIPolicy @DasShaktikanta @RBI #RepoRate @AnilSinghvi_ @Ajay_Bagga @MiraeAsset_IN @NirmalBang @RBI #RBIGovernor pic.twitter.com/XMDeCBO6Jf
आगे और हो सकती है बढ़ोतरी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
अनिल सिंघवी ने कहा कि आरबीआई ने इस पॉलिसी में महंगाई का एस्टीमेट बढ़ाया है, जीडीपी का घटाया है. पॉलिसी में बहुत अच्छा कुछ नहीं आया है. ब्याज दरों में बदलाव उम्मीद के मुताबिक ही है. गवर्नर शक्तिकांत दास की जो भाषा शैली, बॉडी लैंग्वेज और कमेंट्री दिखी है, वो बहुत सावधानी भरी है, उसे देखकर ऐसा नहीं लगता कि आगे रेट नहीं बढ़ेंगे. ऐसे कोई संकेत नहीं मिले हैं, ऐसी गुंजाइश बनती दिख रही है कि आरबीआई रेपो रेट में और बढ़ोतरी कर सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:34 AM IST