RBI MPC Meeting की 10 बड़ी बातें, रिजर्व बैंक ने 0.35% बढ़ाया रेपो रेट, GDP ग्रोथ का घटाया अनुमान
RBI MPC Meeting 10 big announcement: गवर्नर शक्तिकांत दास ने दो दिनों की मीटिंग के बाद होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त वर्ष 2023 के लिए सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि के अनुमान को 7% से घटाकर 6.8% पर कर दिया है. यहां पढ़े 10 बड़े बदलाव.
RBI MPC Meeting 10 big announcement: केंद्रीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी की घोषणा में आज बुधवार, 7 दिसंबर, 2022 को जीडीपी ग्रोथ के अनुमान में कटौती कर दी. वहीं मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने नीतिगत दर यानी रेपो रेट (repo rate hike) में 0.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है. नया रेपो रेट मौजूदा 5.90 प्रतिशत से बढ़कर अब 6.25 प्रतिशत हो गया है. गवर्नर शक्तिकांत दास ने दो दिनों की मीटिंग के बाद होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त वर्ष 2023 के लिए सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि के अनुमान को 7% से घटाकर 6.8% पर कर दिया है. FY24 की पहली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 7.1% पर रह सकती है. 30 सितंबर को आई आखिरी मॉनेटरी पॉलिसी में आरबीआई कमिटी ने 2022-23 (अप्रैल-मार्च) के लिए जीडीपी ग्रोथ 7% और खुदरा महंगाई यानी रिटेल इंफ्लेशन 6.8% पर रखी थी.
RBI MPC की 10 बड़ी बातें
- रेपो रेट में 0.35% की बढ़ोतरी , रेपो रेट 5.90% से बढ़कर 6.25%
- MPC के 6 में से 5 सदस्य दरें बढ़ाने के पक्ष में
- 6 में से 4 सदस्य अकोमोडेटिव रुख वापस लेने के पक्ष में
- महंगाई के अभी भी तय लक्ष्य के ऊपर रहने के आसार, अगले 4 महीने तक महंगाई दर 4% के ऊपर रहने की संभावना
- FY24 की दूसरी तिमाही में CPI 5.4% संभव
- FY23 में GDP ग्रोथ अनुमान 7% से घटाकर 6.8% किया
- FY24 की पहली तिमाही में GDP ग्रोथ अनुमान 7.2% से घटाकर 7.1% किया
- ग्रामीण मांग में सुधार देखने को मिल रहा है
- मनी मार्केट का समय सुबह 9 से शाम 5 बजे होगा
- IFSC में गोल्ड प्राइस रिस्क के हेजिंग को मंजूरी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:56 AM IST