Lok Sabha Elections: RLD ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, बागपत से चुनाव नहीं लड़ेंगे Jayant Chaudhary
RLD Candidates Lok Sabha Elections 2024: एनडीए के घटक दल राष्ट्रीय लोक दल (RLD) ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी सुप्रीमो जयंत चौधरी बागपत से चुनाव नहीं लड़ेंगे.
RLD Candidates Lok Sabha Elections 2024: राष्ट्रीय लोक दल ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने दो प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी इस बार बागपत सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे. बागपत से जयंत चौधरी की जगह डॉ. राजकुमार सांगवान को टिकट दिया गया है. बिजनौर की सीट से चंदन चौहान पार्टी के उम्मीदवार होंगे. लोकसभा के अलावा RLD ने विधान परिषद के लिए योगेश चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. गौरतलब है कि राष्ट्रीय लोक दल चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल हो गई है. जयंत चौधरी ने बीजेपी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा से मुलाकात कर इसकी आधिकारिक घोषणा की थी.
RLD Candidates Lok Sabha Elections 2024: जाट बिरादरी के प्रभावशाली नेता हैं राजकुमार सांगवान
रालोद द्वारा सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर अपने हैंडल पर पोस्ट में बताया कि पार्टी ने बिजनौर लोकसभा सीट से चंदन चौहान को और बागपत सीट से राजकुमार सांगवान को उम्मीदवार बनाया है. राजकुमार सांगवान जाट बिरादरी के सबसे वरिष्ठ एवं प्रभावशाली नेताओं में शुमार किये जाते हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जाटों और गुर्जरों की खासी तादाद है, ऐसे में रालोद द्वारा इन दोनों बिरादरियों के उम्मीदवारों को उतारा जाना जातीय समीकरण साधने की कोशिश मानी जा सकती है.
एनडीए के साथ राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार।#RLD pic.twitter.com/1OROaD5rb9
— Rashtriya Lok Dal (@RLDparty) March 4, 2024
RLD Candidates Lok Sabha Elections 2024: मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से विधायक हैं चंदन चौहान, बिजनौर सीट से पिता रह चुके हैं सांसद
बिजनौर से प्रत्याशी चंदन चौहान इस वक्त मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से रालोद के विधायक भी हैं. चौहान गुर्जर समुदाय से आते हैं. उनके पिता संजय सिंह चौहान वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में बिजनौर से सांसद भी चुने गये थे. उनके दादा नारायण सिंह चौहान वर्ष 1979 में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री रह चुके हैं. इसके अलावा रालोद ने विधान परिषद की एक सीट के लिये योगेश चौधरी को प्रत्याशी बनाया है. उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 13 सदस्यों का कार्यकाल इसी साल मई में खत्म होने वाला है.
RLD Candidates Lok Sabha Elections 2024: पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह के परिवार का गढ़ थी बागपत सीट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
पश्चिम उत्तर प्रदेश की बागपत लोकसभा सीट पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह के परिवार का एक वक्त गढ़ मानी जाती थी. इस सीट पर चौधरी चरण सिंह ने 1977, 1980,1984 में चुनाव जीता था. वहीं, चौधरी चरण सिंह के बेटे अजीत सिंह बागपत सीट से 1989, 1991, 1996, 1997, 1999, 2004, 2009 से सांसद बने थे. 2014 लोकसभा चुनाव में बागपत सीट पर भारतीय जनता पार्टी के डॉ. सत्य पाल सिंह ने अजीत सिंह और 2019 लोकसभा चुनाव में जयंत चौधरी को हराया था.
एजेंसी इनपुट के साथ
07:26 PM IST