कब और कहां पर देखें पीएम मोदी के शपथग्रहण समारोह की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग, मेहमानों की लिस्ट समेत जानिए सभी डीटेल
PM Narendra Modi Oath Ceremony Live Streaming: पीएम नरेंद्र मोदी 09 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसी के साथ मोदी 3.0 का कार्यकाल भी शुरू हो जाएगा. जानिए कब और कहां पर देखें शपथ ग्रहण समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग.
Representative Image
Representative Image
PM Narendra Modi Oath Ceremony Live Streaming: पीएम नरेंद्र मोदी रविवार 09 जून को अपने मंत्रीपरिषद के साथ तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसी के साथ मोदी 3.0 का कार्यकाल भी शुरू हो जाएगा. राष्ट्रपति भवन के मुताबिक पीएम मोदी रविवार को शाम 07.15 बजे शपथ लेंगे. पीएम मोदी के इस शपथ ग्रहण समारोह में कई देशों के राष्ट्रध्यक्ष समेत कुल आठ हजार मेहमान शामिल होने जा रहे हैं. गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव में 240 सीटें मिली है. वहीं, एनडीए को 293 सीटें मिली है. जानिए कब और कहां पर देखें पीएम नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग.
PM Narendra Modi Oath Ceremony Live Streaming: यूट्यूब पर कब और कहां देखें शपथग्रहण समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग
पीएम नरेंद्र मोदी और उनके मंत्री परिषद के शपथग्रहण समारोह की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग आप राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. इसके अलावा आप PIB , दूरदर्शन के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं. वहीं, टीवी पर आप पीएम मोदी का शपथग्रहण कार्यक्रम जी बिजनेस पर देख सकते हैं. इसके अलावा आप जी बिजनेस की वेबसाइट पर शपथ ग्रहण के अपडेट्स जान सकते हैं.
PM Narendra Modi Oath Ceremony Guest List: पीएम नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण शामिल में होंगे ये मेहमान
पीएम नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना नई दिल्ली पहुंच गई हैं. इसके अलावा श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे; मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ; मॉरीशस के प्रधान मंत्री प्रविंद कुमार जुगनुथ; नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल 'प्रचंड', भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह के लिए देश के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होने के कारण राष्ट्रीय राजधानी ‘हाई अलर्ट’ पर रहेगी.
PM Narendra Modi Oath Ceremony: एनडीए ने चुना पीएम मोदी को संसदीय दल का नेता
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शुक्रवार को संसद के पुराने भवन के सेंट्रल हॉल में हुए एनडीए सांसदों की बैठक में नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया. इसके बाद भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में एनडीए नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने दोपहर 2.30 बजे राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर उन्हें एक पत्र सौंपा. जिसमें राष्ट्रपति को यह जानकारी दी गई कि नरेंद्र मोदी को भाजपा संसदीय दल के नेता के रूप में चुना गया है. राष्ट्रपति को एनडीए के घटक दलों की ओर से समर्थन का पत्र भी सौंपा गया.
01:09 PM IST