पीएम मोदी ने बिहार में 4 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, कहा-अगर बिहार का विकास होता है, देश भी विकास करेगा
PM Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम ने स्वर्ण सिंधु तेल टैंकर और 4 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई.
पीएम मोदी ने बिहार में 4 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, कहा-अगर बिहार का विकास होता है, देश भी विकास करेगा
पीएम मोदी ने बिहार में 4 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, कहा-अगर बिहार का विकास होता है, देश भी विकास करेगा
PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम ने स्वर्ण सिंधु तेल टैंकर और 4 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इससे बिहार में रेल कनेक्टिविटी का विस्तार, सोनपुर -वैशाली के बीच नई रेल सेवा का शुभारंभ, दैनिक यात्रियों को किफायती और तेज यात्रा का विकल्प मिलेगा. इसके साथ ही स्थानीय यात्रियों के लिए नए अवसर का सृजन होगा.
रेलवे ट्रैफिक पर दबाव होगा कम
बिहार के हाजीपुर-बछवारा रेल खंड के दोहरीकरण का लोकार्पण, उत्तरी सीमांत क्षेत्र की ओर ट्रेनों के आवागमन के लिए सबसे छोटा वैकल्पिक मार्ग होगा, व्यस्त पटना- मोकामा रेलखंड पर रेलवे ट्रैफिक का दबाव कम होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज यहां से बिहार सहित पूरे देश के लिए 1 लाख 60 हजार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है. एक ही कार्यक्रम में सरकार का इतना बड़ा निवेश ये दिखाता है कि भारत का सामर्थ्य कितना बढ़ रहा है. इससे बिहार के नौजवानों को यहीं पर नौकरी के अनेकों नए अवसर बनेंगे.
परियोजनाएं बिहार में सुविधा और समृद्धि का रास्ता बनाएंगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज के ये प्रोजेक्ट, भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाने का माध्यम बनेंगे. आज की ये परियोजनाएं बिहार में सुविधा और समृद्धि का रास्ता बनाएंगी. ऐसे ही काम हैं जिसके कारण आज देश पूरे विश्वास से कह रहा है- अबकी बार, NDA सरकार 400 पार. इतिहास गवाह रहा है, जब-जब बिहार और ये पूर्वी भारत समृद्ध रहा है, तब-तब भारत भी सशक्त रहा है. जब बिहार में स्थितियां खराब हुईं, तो देश पर भी इसका बहुत बुरा असर पड़ा इसलिए मैं बेगूसराय से पूरे बिहार की जनता को कहता हूं- बिहार विकसित होगा, तो देश भी विकसित होगा. यह वादा नहीं है- यह मिशन है, यह संकल्प है.
'अगर बिहार का विकास होता है, देश भी विकास करेगा'
पीएम मोदी बिहार के बेगूसराय में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहते हैं, "जब बिहार में हालात खराब हुए, तो देश पर भी इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ा. इसलिए मैं बेगुसराय से पूरे बिहार के लोगों से कहता हूं कि अगर बिहार का विकास होता है. देश भी विकास करेगा. ये वादा नहीं, संकल्प है, मिशन है, संकल्प है. बिहार के बेगूसराय में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा-पहले ऐसे आयोजन दिल्ली के विज्ञान भवन में होते थे, लेकिन आज मोदी ने दिल्ली को बेगूसराय में ला दिया है. लगभग 30,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं केवल बिहार के लिए हैं. पीएम मोदी औरंगाबाद में बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ राज्य में 21,400 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
07:44 PM IST