मंडी से कंगना रनौत के खिलाफ ताल ठोकेंगे विक्रमादित्य सिंह, मनीष तिवारी की बदली सीट, कांग्रेस की नई लिस्ट जारी
LokSabha Elections 2024, Congress list: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने 16 उम्मीदवारों की नई सूची जारी कर दी है. कंगना रनौत के खिलाफ विक्रमादित्य सिंह को उतारा गया है. जानिए उम्मीदवारों की लिस्ट.
LokSabha Elections 2024, Congress list: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने शनिवार को 16 और उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इसमें हिमाचल प्रदेश की मंडी संसदीय सीट से कंगना रनौत के खिलाफ विक्रमादित्य सिंह को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा मनीष तिवारी की सीट को बदला है. उन्हें चंडीगढ़ से टिकट दिया गया है. कांग्रेस की इस लिस्ट में गुजरात की नौ सीट, हिमाचल प्रदेश के दो, ओडिशा की नौ सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है.
LokSabha Elections 2024, Congress list: मनीष तिवारी को चंडीगढ़ सीट से दिया टिकट, विनोद सुल्तानपुरी को शिमला से बनाया प्रत्याशी
कांग्रेस की लिस्ट के मुताबिक मनीष तिवारी को चंडीगढ़ सीट से टिकट दिया गया है. फिलहाल वह आनंदपुर सहिब सीट से सांसद हैं. हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट पर विक्रमादित्य सिंह, शिमला की आरक्षित सीट पर विनोद सुल्तानपुरी को टिकट दिया है. गुजरात की मेहसाणा सीट से रामजी ठाकुर, अहमदाबाद ईस्ट से हिम्मत सिंह पटेल, राजकोट से परेशभाई धनानी, नवसारी से नैषध देसाई, पोरबंदर से केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया के खिलाफ राजूभाई भीमानभाई ओढेरा को कैंडिडेट घोषित किया है.
LokSabha Elections 2024, Congress list: संबित पात्रा के खिलाफ सुचित्रा मोहंती होंगी उम्मीदवार
कांग्रेस ने गुजरात की विजापुर सीट से दिनेशभाई पटेल, माणावदार से हरिभाई कंसागरा, खंभाट से महेंद्र सिंह परमार, वागोडिया से कानूभाई गोहिल को टिकट दिया है. ओडिशा की पुरी सीट से भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ सुचित्रा मोहंती, भुवनेश्वर से यासिर नवाज, ढेनकानेल से सष्मिता बेहेरा, केंद्रपाड़ा से बैजयंत जय पांडा के खिलाफ सिद्धार्थ स्वरूप दास को टिकट दिया गया है. जजपुर आरक्षित सीट से अंचल दास, बालासोर से श्रीकांत कुमार जीना, केओन्झार (ST) से मोहन हेंबराम, भद्रक से आनंद प्रसाद सेठी को प्रत्याशी घोषित किया है.
LokSabha Elections 2024, Congress list: 543 सीटों में सात चरणों में होगी वोटिंग, चार जून को घोषित किए जाएंगे नतीजे
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
बाजार में गिरावट से टॉप 8 कंपनियों को लगा तगड़ा झटका, ₹1.65 लाख करोड़ घटा मार्केट कैप, ये 2 कंपनियां रही फायदे में
लोकसभा की 543 सीटों के लिए कुल सात चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण के मतदान 19 अप्रैल, दूसरे चरण के मतदान 26 अप्रैल, तीसरे चरण के मतदान 7 मई को होंगे. 13 मई 2024 को चौथे, 20 मई को पांचवें चरण, 25 मई को छठे चरण और एक जून को सातवें चरण के मतदान होंगे. पहले चरण में 102, दूसरे चरण में 89 सीट, तीसरे चरण में 94 सीट,चौथे चरण में 96 सीट, पांचवें चरण में 49 सीट,छठे चरण में 57 सीट और सातवें चरण में 57 सीटों के लिए वोटिंग होगी. चार जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
10:04 PM IST