LokSabha Elections BSP List: बसपा ने जारी की कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट, SP ने इस सीट पर बदला कैंडिडेट
Lok Sabha Elections 2024, BSP, SP Candidates List: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बहुजन समाज पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. वहीं, समाजवादी पार्टी ने बिजनौर सीट से अपने प्रत्याशी को बदल दिया है.
Lok Sabha Elections 2024, BSP, SP Candidates List: लोकसभा चुनाव 2024 में बहुजन समाज पार्टी ने एक दिन में अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. दूसरी लिस्ट में नौ नामों का ऐलान किया है. पहली लिस्ट में 16 नाम घोषित किए थे. इस तरह बीएसपी ने अबतक कुल 25 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने बिजनौर सीट से अपने प्रत्याशी बदल दिया है. समाजवादी पार्टी ने बिजनौर से यशवीर सिंह का टिकट काटकर दीपक सैनी को कैंडिडेट घोषित किया है. सपा मुरादाबाद से सिटिंग सांसद डॉ.एस.टी हसन को एक बार फिर टिकट दिया है.
BSP Candidates Second List: हाथरस में हेमबाबू धनगर को दिया टिकट, मथुरा से कमल कांत उपमन्यू को मिला टिकट
बहुजन समाज पार्टी ने हाथरस की आरक्षित सीट पर हेमबाबू धनगर को टिकट दिया है. वहीं, मथुरा से कमल कांत उपमन्यू को कैंडिडेट बनाया है. आगरा की आरक्षित सीट से पूजा अमरोही को कैंडिडेट बनाया है. फतेहपुरी सिकरी से राम निवास शर्मा, फिरोजाबाद से सतेंद्र जैन सौली को प्रत्याशी बनाया है. बसपा ने इटावा की आरक्षित सीट सारिका सिंह बघेल, कानपुर से कुलदीप भदौरिया, अकबरपुर से राजेश कुमार द्विवेदी को कैंडिडेट बनाया है. जालौन की आरक्षित सीट से सुरेश चंद्र गौतम बसपा के प्रत्याशी होंगे.
BSP Candidates First List: बसपा की पहली लिस्ट में सात मुस्लिम प्रत्याशी
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने रविवार को 16 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. बसपा ने इस सूची में सात मुस्लिम प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की थी. बसपा ने सहारनपुर से माजिद अली और अमरोहा सीट से मुजाहिद हुसैन को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने अमरोहा सीट पर पूर्व बसपा नेता दानिश अली को मैदान में उतारा है. इसके अलावा मुरादाबाद से मोहम्मद इरफान सैफी, रामपुर से जीशान खान, सम्भल से शौलत अली, आंवला से आबिद अली, पीलीभीत से अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू को उम्मीदवार बनाया है.
UP Election Schedule: यूपी में पहले चार चरण में इन सीटों पर होंगे चुनाव
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
यूपी में 19 अप्रैल को पहले चरण में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में मतदान होंगे. 26 अप्रैल को अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में वोटिंग होगी. 7 मई को संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली में मतदान होंगे. 13 मई को शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच में वोटिंग होगी.
UP Election Schedule: आखिरी तीन चरण में इन सीटों पर होंगे चुनाव
यूपी में 20 मई को मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में मतदान होंगे. 25 मई को सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में मतदान होंगे. 1 जून को महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिजपुर और रॉबट्र्सगंज में वोटिंग होगी.
07:06 PM IST