Lok Sabha Elections 2024: इन राज्यों में एक दिन में ही हो जाएंगे सभी सीटों पर मतदान, नोट कर लें तारीख
Lok Sabha Elections Date and Schedule: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो गया है. कई राज्यों में एक ही चरण में सभी सीटों पर मतदान होंगे. जानिए किस फेज में किन राज्यों की सीटों पर होंगे चुनाव.
Lok Sabha Elections Date and Schedule: लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव यानी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. इसी के साथ ही पूरे देश में आचार संहिता भी लग गई है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल 2024 से 01 जून 2024 तक सात चरण में आयोजित किए जाएंगे. चार जून 2024 को नतीजों का ऐलान किया जाएगा. पहले चरण 19 अप्रैल को 102 सीटों, 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 89 सीट, 7 मई को तीसरे चरण में 94 सीट, 13 मई को चौथे चरण में 96 सीट, 20 मई को पांचवें चरण में 49 सीट, 25 मई को छठे चरण में 57 सीट और 1 जून को सातवें चरण में 57 सीट पर मतदान होंगे.
Lok Sabha Elections Date and Schedule: पहले और दूसरे चरण में इन राज्यों पर एक दिन होंगे मतदान
चुनाव आयोग के मुताबिक 22 राज्यों में एक ही दिन सभी सीटों पर मतगणना होगी. 19 अप्रैल को उत्तराखंड की पांच सीट, तमिलनाडु की 39 सीट, अंडमान और निकोबार की एक, लक्षद्वीप की एक, मणिपुर की दो, मेघालय की दो, मिजोरम की एक, नागालैंड की एक,सिक्किम की एक, अरुणाचल प्रदेश की दो, पुदुचेरी की एक सीट में मतदान होगा. 26 अप्रैल को दूसरे चरण में केरल की 20 सीटों में एक ही दिन मतदान होगा.
Lok Sabha Elections Date and Schedule: तीसरे से लेकर सातवें चरण तक इन राज्यों पर एक दिन होंगे चुनाव
चुनाव आयोग के मुताबिक सात मई 2024 को तीसरे चरण में गुजरात की सभी 26, दादरा और नागर हवेली और दमन और दीव की दो सीटों पर मतदान होगा. 13 मई 2024 को चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों, तेलंगाना की सभी 17 सीटों में मतदान होगा. 20 मई 2024 को पांचवें चरण में लद्दाख की एक सीट पर चुनाव होगा. 25 मई 2024 को छठे चरण में हरियाणा की 10 सीटों, दिल्ली की सातों सीट पर मतदान होगा. 01 जून 2024 को सातवें चरण में हिमाचल प्रदेश में सभी चार, पंजाब की 13, चंडीगढ़ की एक सीट पर मतदान होगा.
Lok Sabha Elections Date and Schedule: जानिए किस राज्य में कितने चरण में होंगे चुनाव
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
चुनाव आयोग के मुताबिक चार राज्य कर्नाटक, राजस्थान, त्रिपुरा और मणिपुर की सीटों पर दो चरण में मतदान होंगे.छत्तीसगढ़ और असम में तीन चरण में मतदान होंगे. ओडिशा, मध्यप्रदेश और झारखंड की सीटों पर तीन चरणों में मतदान होंगे. महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर की सीटों पर पांच चरण में मतदान होंगे. उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल की सीटों पर सात चरण में मतदान होंगे.
06:02 PM IST