उत्तर पूर्व दिल्ली में Manoj Tiwari Vs Kanhaiya Kumar, कांग्रेस ने जारी की 10 उम्मीदवारों की नई लिस्ट
LokSabha Elections 2024, Congress List: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने नई लिस्ट जारी कर दी है. कन्हैया कुमार को उत्तर पूर्व दिल्ली से टिकट दिया गया है. जानिए किस सीट पर किस उम्मीदवार को मिला है टिकट.
LokSabha Elections 2024, Congress List: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी कर दी है. उत्तर पूर्व दिल्ली सीट से भाजपा के मनोज तिवारी के खिलाफ कन्हैया कुमार को मैदान में उतारा है. इसके अलावा पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब की आरक्षित जालंधर सीट से टिकट दिया गया है. कांग्रेस ने इस लिस्ट में कुल 10 उम्मीदवारों की घोषणा की है. इसमें नई दिल्ली की तीन सीट, पंजाब की छह सीट और उत्तर प्रदेश की एक सीट पर उम्मीदवार की घोषणा की है.
LokSabha Elections 2024, Congress List: चांदनी चौकी से जेपी अग्रवाल, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से डॉ. उदित राज होंगे प्रत्याशी
कांग्रेस द्वारा जारी नई लिस्ट में चांदनी चौक से जे.पी अग्रवाल, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से कन्हैया कुमार, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से पूर्व सांसद डॉ. उदित राज को मैदान में उतारा है. पंजाब की अमृतसर सीट से गुरजीत सिंह आहूजा, जालंधर से पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को टिकट दिया गया है. इसके अलावा फतेहगढ़ साहिब आरक्षित सीट से अमर सिंह, भटिंडा से जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू, संगरूर से सुखपाल सिंह खेड़ा, पटियाला से डॉ. धर्मवीर गांधी को उम्मीदवार बनाया है. यूपी की इलाहाबाद सीट पर उज्जवल रेवती रमन सिंह कांग्रेस प्रत्याशी होंगे.
LokSabha Elections 2024, Congress List: सपा से कांग्रेस में हाल ही में शामिल हुए रमण सिंह, 2022 विधानसभा चुनाव में मिली थी हार
प्रयागराज की पूर्व रियासत 'बरांव' मुखिया व वरिष्ठ समाजवादी नेता कुंवर रेवती रमण सिंह के पुत्र उज्जवल रमण सिंह अभी हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हैं.इसके पहले वह समाजवादी पार्टी में थे और पिता की परंपरागत करछना सीट से विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री रह चुके हैं। वह 2022 के विधानसभा चुनाव में पराजित हो गये थे. नई दिल्ली में कांग्रेस तीन और आप चार सीट, यूपी में कांग्रेस 17 सीटों पर,वहीं सपा 62 सीट पर और तृणमूल कांग्रेस एक सीट पर चुनाव लड़ रही है.
LokSabha Elections 2024, Congress List: सात चरण में होंगे लोकसभा चुनाव के लिए मतदान
TRENDING NOW
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
7th Pay Commission: जनवरी 2025 में केंद्रीय कर्मचारियों को लगेगा जोरदार झटका! फिर एक बार कम होगा DA Hike? जानें अपडेट
लोकसभा की 543 सीटों के लिए कुल सात चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण के मतदान 19 अप्रैल, दूसरे चरण के मतदान 26 अप्रैल, तीसरे चरण के मतदान 7 मई को होंगे. 13 मई 2024 को चौथे, 20 मई को पांचवें चरण, 25 मई को छठे चरण और एक जून को सातवें चरण के मतदान होंगे. पहले चरण में 102, दूसरे चरण में 89 सीट, तीसरे चरण में 94 सीट,चौथे चरण में 96 सीट, पांचवें चरण में 49 सीट,छठे चरण में 57 सीट और सातवें चरण में 57 सीटों के लिए वोटिंग होगी. चार जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
10:02 PM IST