Punjab Lok Sabha Election 2024 Winner List: पंजाब की सभी सीटों के आए नतीजे, जानिए कौन सी सीट पर जीती कौन सी पार्टी
लोकसभा चुनाव 2024 में पंजाब की 13 सीटों पर वोट डाले गए थे. यहां से कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जिसने 7 सीटें जीत ली हैं. वहीं दूसरे नंबर पर रही आम आदमी पार्टी, जिसके खाते में 3 सीटें गई हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 में पंजाब की 13 सीटों पर वोट डाले गए थे. यहां से कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जिसने 7 सीटें जीत ली हैं. वहीं दूसरे नंबर पर रही आम आदमी पार्टी, जिसके खाते में 3 सीटें गई हैं. 2 प्रत्याशी निर्दलीय जीते हैं और एक सीट शिरोमणी अकाली दल के हिस्से में आई है. पंजाब की 13 सीटों के अलावा चंडीगढ़ की इकलौती सीट के नतीजे भी आ गए हैं. चंडीगढ़ सीट पर मनीष तिवारी ने जीत हासिल की है. आइए जानते हैं पंजाब की 13 लोकसभा सीटों में से किस सीट पर कौन जीता.
गुरदासपुर
कांग्रेस के उम्मीदवार सुखजिंदर सिंह रंधावा ने गुरदासपुर सीट पर जीत हासिल कर ली है. उन्होंने भाजपा के दिनेश सिंह बब्बू को 82,861 वोट से हराया है. सुखजिंदर सिंह को चुनाव में 3,64,043 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा के दिनेश सिंह को 2,81,182 वोट मिले. इस सीट पर आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर पर रही.
लुधियाना
इस चुनाव में लुधियाना सीट से कांग्रेस के अमरिंदर सिंह राजा ने विजय हासिल की है. उन्हें कुल 3,22,224 वोट मिले और उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू को 20,942 वोट से हराया. रवनीत सिंह को चुनाव में कुल 3,01,282 वोट मिले. इस सीट पर आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर पर रही.
होशियारपुर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पंजाब की होशियारपुर सीट पर आम आदमी पार्टी के डॉ. राज कुमार चब्बेवाल ने जीत हासिल की है, जिन्हें कुल 3,03,859 वोट मिले हैं. उन्होंने कांग्रेस की प्रत्याशी यामिनी गोमर को 44,111 वोट से हराया है. इस सीट पर भी भाजपा तीसरे नंबर की पार्टी बनी.
आनंदपुर साहिब
लोकसभा चुनाव में आनंदपुर साहिब सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मालविंदर सिंह कांग जीते हैं, जिन्हें 3,13,217 वोट मिले हैं. उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी विजय इंदर सिंगला को 10,846 वोटों से हराया है, जिन्हें 3,02,371 वोट मिले. इस सीट पर भाजपा तीसरे नंबर पर रही.
बठिंडा
पंजाब की बठिंडा सीट से शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार हरसिमरत कौर ने जीत हासिल कर ली है. उन्हें कुल 3,76,558 वोट मिले हैं. हरसिमरत कौर ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरमीत सिंह को 49,656 वोट से हराया है. बता दें कि गुरमीत सिंह को कुल 3,26,902 वोट मिले.
फिरोजपुर
फिरोजपुर सीट पर कांग्रेस के शेर सिंह ने जीत हासिल कर ली है. शेर सिंह को कुल 2,66,626 वोट मिले हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी के जगदीप सिंह काका को 3242 वोट से हराया है. जगदीप सिंह को 2,63,384 वोट मिले हैं.
अमृतसर
पंजाब के अमृतसर से कांग्रेस के गुरजीत सिंह ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप सिंह धालीवाल को 40,301 वोट से हराया है. गुरजीत सिंह को कुल मिलाकर 2,55,181 वोट मिले हैं. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार तरनजीत सिंह संधू तीसरे नंबर पर रहे, जिन्हें 2,07,205 वोट मिले.
पटियाला
पटियाला सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. धर्मवीर गांधी ने 14831 वोट से जीत हासिल कर ली है. उन्हें कुल मिलाकर 305616 वोट मिले हैं. इस सीट पर उनके सबसे करीबी दावेदार आम आदमी पार्टी के डॉ. बलबीर सिंह रहे, जिन्हें कुल मिलाकर 290785 वोट मिले. भाजपा की दावेदार प्रनीत कौर को करीब 288998 वोट मिले.
संगरूर
संगरूर सीट से आम आदमी पार्टी के गुरमीत सिंह ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने यह सीट 172560 वोट से जीती है, जिन्हें कुल मिलाकर 364085 वोट मिले. गुरमीत सिंह ने कांग्रेस के सुखपाल सिंह खैरा को हराया है, जिन्हें कुल 191525 वोट मिले हैं.
फतेहगढ़ साहिब
फतेहगढ़ साहिब सीट से खड़े अमर सिंह 34202 वोट से जीते. उन्हें कुल मिलाकर 332591 वोट मिले हैं. उनके सबसे करीबी दावेदार थे आम आदमी पार्टी के गुरप्रीत सिंह, जिन्हें कुल 298389 वोट मिले हैं. भाजपा के गेज्जा राम तो 127521 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रह गए.
जलंधर
पंजाब की जलंधर सीट के नतीजे आ गए हैं. यहां से चरणजीत सिंह चन्नी 175993 वोट से जीते हैं, जिन्हें कुल 390053 वोट मिले. यहां से भाजपा के सुशील कुमार रिंकू हार गए हैं, जिन्हें कुल 214060 वोट मिले हैं.
चंडीगढ़
अगर बात करें पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ सीट की तो यहां से कांग्रेस के मनीष तिवारी ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने महज 2504 वोटों से भाजपा के संजय टंडन को हरा दिया. मनीष को कुल 2,16,657 वोट मिले, जबकि संजय के हिस्से में 2,14,153 वोट आए. इस सीट पर तीसरे नंबर की पार्टी रही बहुजन समाज पार्टी.
08:21 PM IST