कैसरगंज से बृज भूषण सिंह के बेटे को मिला टिकट, रायबरेली सीट से भी उम्मीदवार घोषित, भाजपा ने जारी की नई लिस्ट
Lok Sabha Elections 2024 BJP List: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने नई लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कैसरगंज और राय बरेली सीट से उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. जानिए किसे मिला टिकट.
Lok Sabha Elections 2024 BJP List: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी नई लिस्ट जारी कर दी है. इसमें कैसरगंज की हाई प्रोफाइल सीट पर उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. कैसरगंज सीट से भाजपा ने मौजूदा सांसद बृजभूषण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा भाजपा ने एक अन्य हाई प्रोफाइल सीट रायबरेली सीट से दिनेश प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनया है. गौरतलब है कि गांधी परिवार की इस परंपरागत सीट पर कांग्रेस ने अभी तक कोई उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.
BJP Kaiserganj Lok Sabha Seat: डबल ट्रैप शूटिंग के नेशनल खिलाड़ी रह चुके हैं करण भूषण सिंह
करण भूषण भाजपा संसद बृजभूषण शरण सिंह के छोटे बेटे हैं. करण भूषण सिंह का जन्म 13 दिसंबर 1990 को हुआ था. वह डबल ट्रैप शूटिंग के नेशनल खिलाड़ी रह चुके है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की है. वर्तमान में वह करण भूषण सिंह उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी नेतृत्व ने बृजभूषण सिंह से आज सुबह 8 बजे फोन पर बातचीत हुई है. छोटे बेटे करण भूषण को टिकट देने पर बृजभूषण सिंह सहमत हैं.
#LokSabhaElections2024 | BJP nominates Dinesh Pratap Singh from Rae Bareli seat and Karan Bhushan Singh from Kaiserganj in Uttar Pradesh pic.twitter.com/xseZHPGPDq
— ANI (@ANI) May 2, 2024
BJP Rae Bareilly Seat: सोनिया गांधी से 1.67 लाख वोटों से हारे थे दिनेश प्रताप सिंह, टिकट मिलने के बाद कही ये बात
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से भाजपा उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने साल 2019 में भी इस सीट पर चुनाव लड़ा था. वह सोनिया गांधी से 1,67,178 वोटों से हारे थे. दिनेश प्रताप सिंह ने कहा,'मैं भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं.मैं अपनी पार्टी और अपने नेतृत्व को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि दिनेश अपनी कसौटी पर खरा उतरेगा और रायबरेली में कमल खिलाएगा. मैंने गांधी परिवार में जन्म नहीं लिया, मैंने सोने के चम्मच में चांदी की थाली में खाना नहीं खाया है. मैं गरीब घर का बेटा था. गरीब का दर्द और सुख कैसे बांटा जा सकता है, ये दिनेश सिंह भली-भांति जानता है. रायबरेली से नकली गांधियों की विदाई तय है.'
आपको बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं. कैसरगंज लोकसभा चुनाव की आखिरी तारीख तीन मई 2024 है. कैसरगंज लोकसभा सीट में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में मतदान होंगे. इसी चरण में रायबरेली और अमेठी जैसी हाई प्रोफाइल सीट पर भी मतदान होंगे.
05:37 PM IST