'24' का चैपिंयन कौन? पूरी होगी PM मोदी की साधना या खटाखट आएंगी INDIA के खाते में सीट, देखिए नतीजे LIVE
Lok Sabha Election Results 2024: 4 जून की सुबह इतिहास में काफी कुछ खास लेकर आ रही है. एग्जिट पोल के नतीजों ने तो शेयर बाजार में भी जोश भर दिया, लेकिन विपक्ष है कि मानता नहीं. बहरहाल, सबकी सांसें अटकी हैं... दिल जोर से हिलोरे मार रहा है.
Lok Sabha Election Results 2024: वक्त आ चुका है. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के महापर्व के नतीजे देखने का. देश-दुनिया की निगाहें टकटकी लगाए देखेंगी कि आखिर 2024 के इस 'महायुद्ध' का चैंपियन कौन है? नीदें उड़ चुकी हैं. कहीं उम्मीदों से भरे चेहरे हैं तो कहीं बेचैनी बढ़ रही है. क्योंकि, आज साफ हो जाएगा 2024 के लोकसा चुनाव के नतीजे किसके पक्ष में गिरेंगे. 2024 का ये चुनावी मुकाबला 80 दिनों तक चला. अब हर किसी के मन में बस एक ही सवाल है, किसके सिर सजेगा ताज, किसकी होगी हार और अबकी बार किसकी सरकार?
4 जून की सुबह इतिहास में काफी कुछ खास लेकर आ रही है. एग्जिट पोल के नतीजों ने तो शेयर बाजार में भी जोश भर दिया, लेकिन विपक्ष है कि मानता नहीं. बहरहाल, सबकी सांसें अटकी हैं... दिल जोर से हिलोरे मार रहा है.
वर्ल्ड रिकॉर्ड: 64 करोड़ लोगों ने डाला वोट
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, इस चुनाव में 64 करोड़ मतदाताओं ने वोट डाला. ये वर्ल्ड रिकॉर्ड है. ये सभी G7 देशों के वोटर्स का 2.5 गुना है. 312 मिलियन यानी 31 करोड़ महिला मतदाताओं ने इन चुनावों में वोट डाला है.
लड्डू, माला तैयार, बस थोड़ा सा इंतजार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नतीजों का वक्त आ चुका है तो जश्न की तैयारियां भी जोरों पर हैं. मिठाई, लड्डू, फूल माला सबकी डिमांड बढ़ चुकी है. नतीजों से बड़े-बड़े दावे ठोके जा रहे हैं. BJP समेत तमाम NDA दल जीत का दम भर रहे हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन भी एग्जिट पोल को नकारते हुए गिनती होने की गिनती गिन रहा है. दिल थामकर बैठिए... क्योंकि, मंगलवार की सुबह सब मंगल ही होने जा रहा है.
एग्जिट पोल को विपक्ष ने नकारा
चुनाव चाहे कोई भी हो, नतीजा किसी के भी पक्ष में आए. लेकिन, एग्जिट पोल में दिखाए गए आंकड़ों के बाद भी रिवाज नहीं बदला. एग्जिट पोल ने NDA के नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक चेहरे पर लाली बिखेर दी है. वहीं, इंडिया गठबंधन नतीजों से पहले हार मानने को तैयार नहीं. उनके मुताबिक, एग्जिट पोल के आंकड़े BJP ने पहले से ही मीडिया को दे दिए थे. INDIA गठबंधन को भरोसा है, नतीजे चौंकाने वाले होंगे. राजद नेता तेजस्वी यादव ने तो इंडिया गठबंधन को 295 सीट मिलने का दावा ठोक दिया है और सरकार बनाने का भी ऐलान किया है.
बीजेपी एग्जिट पोल से गदगद
भले ही इंडिया गठबंधन अपने दावे ठोक रहा है. लेकिन, बीजेपी एग्जिट पोल के आंकड़ों से गदगद है. बीजेपी ने 30 मई से ही अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट पिन कर रखा है. इस पोस्ट में एक तस्वीर है, जिसमें दिखाया गया है कि बजरंगबली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माथे पर चंदन का टीका लगा रहे हैं और लिखा है- अगले मंगलवार- फिर एक बार मोदी सरकार. बीजेपी इतनी कॉन्फिडेंट है कि मिठाई के ऑर्डर दिये जा चुके हैं, लड्डू बनकर तैयार भी हैं.
Exit Poll में मोदी की हैट्रिक
PM मोदी जीत की हैट्रिक लगाने जा रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि मोदी की जीत भूतपूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के मुकाबले काफी बड़ी होगी. BJP को ये भरोसा इसलिए भी है क्योकि, सभी EXIT POLL ने ये कन्फर्म किया है कि मोदी हैट्रिक लगा रहे हैं. POLL ऑफ POLLS में मोदी की अगुवाई वाले गठबंधन NDA को 370 से 390 सीटें मिल रही हैं. वहीं इंडिया गठबंधन को सिर्फ 135 से 142 सीटें दी गई हैं. अन्य के खाते में 30 से 40 सीटें हैं.
कैसी हैं काउंटिंग की तैयारियां?
मंगलवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी, जिसके बाद एक-एक कर रूझान आएंगे और उम्मीद है कि दोपहर या रात तक पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी. 55 लाख वोटिंग मशीन से मतों की गिनती होगी. जिस वक्त वोट गिने जाएंगे उस वक्त पोलिंग एजेंट और प्रत्याशी सेंटर्स पर मौजूद रहेंगे. हर सेंटर पर ऑब्जर्वर और माइक्रो ऑब्जर्वर रहेंगे. हर मतदान केंद्र पर राज्य पुलिस और CRPF की तैनाती रहेगी. मतगणना के दौरान CCTV से नजर रखी जाएगी. हर राउंड के बाद स्क्रीन पर आंकड़े डिस्प्ले होंगे.
12:14 AM IST