BJP Manifesto: 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के मौके पर जारी होगा बीजेपी का घोषणापत्र, पीएम मोदी भी रह सकते हैं मौजूद
चुनाव को लेकर तमाम पार्टियों ने अपने घोषणा पत्र (Manifesto) जारी कर दिए हैं. लेकिन भाजपा का घोषणापत्र अभी सामने नहीं आया है. जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी अपना घोषणापत्र 14 अप्रैल को जारी करेगी.
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) अब नजदीक हैं. 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए मतदान डाले जाएंगे. इसकी तैयारियों में सभी राजनीतिक दल जुटे हुए हैं. चुनाव जीतने के लिए सभी पार्टियों के शीर्ष नेता तमाम जगहों पर जनसभाएं कर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी खुद भी लगातार तमाम रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं. चुनाव को लेकर तमाम पार्टियों ने अपने घोषणा पत्र (Manifesto) भी जारी कर दिए हैं. लेकिन भाजपा का घोषणापत्र अभी सामने नहीं आया है. जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी अपना घोषणापत्र 14 अप्रैल को जारी करेगी.
पीएम मोदी भी रह सकते हैं मौजूद
इस घोषणापत्र को बीजेपी मुख्यालय विस्तार केंद्र में सुबह 9 बजे जारी किया जाएगा. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी के भी मौजूद रहने की भी पूरी संभावना है. कहा जा रहा है कि विजन डॉक्यूमेंट जारी करते समय पीएम मोदी के साथ पार्टी अध्यक्ष जे पी नडडा, अमित शाह सहित पार्टी के कई बड़े नेता रहेंगे.
राजनाथ सिंह हैं समिति के अध्यक्ष
बता दें कि कुछ समय पहले ही भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव घोषणापत्र समिति का गठन किया था. इस समिति में कुल 27 लोग शामिल हैं. राजनाथ सिंह बीजेपी मैनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष है. निर्मला सीतारमण समिति की संयोजक और पीयूष गोयल सह-संयोजक हैं. इनके अलावा अन्य 24 लोग सदस्य के रूप में शामिल हैं.
14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
राजनीतिक लिहाज से देखें तो घोषणापत्र जारी करने के लिए 14 अप्रैल का दिन काफी खास है. इन दिनों नवरात्रि के पावन दिन चल रहे हैं, साथ ही 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती 2024 (Ambedkar Jayanti 2024) भी है. तमाम पार्टियों ने घोषणापत्र में लंबे चौड़े वादे किए हैं. ऐसे में BJP क्या सपने दिखाती है, ये तो मेनिफेस्टो जारी होने के बाद ही मालूम होगा. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि भाजपा के संकल्प पत्र में गरीब, युवा, किसान और महिलाओं के लिए काफी कुछ ऐलान किए जा सकते हैं.
बता दें कि साल 2024 के चुनावों को जीतने के लिए भाजपा अपना पूरा दमखम दिखा रही है. बीजेपी इस बार 'अबकी बार 400 पार' के नारे के साथ चुनावी मैदान में उतर रही है. चुनावी जनसभाओं और रैलियों की बागडोर खुद पीएम मोदी ने संभाल रखी है.
08:47 AM IST