RBI MPC Meeting Updates: रेपो रेट में 0.35% की बढ़ोतरी का एलान, आरबीआई गवर्नर ने कहा- महंगाई अभी भी चिंता का विषय
RBI monetary policy and rate hike: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास पॉलिसी का आज पॉलिसी का एलान किया है. रेपो रेट में 35 बेसिस प्वाइंट का इजाफा हुआ है.
live Updates
RBI MPC Meet Updates: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की पॉलिसी का ऐलान हो गया है. रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांता दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने रेपो रेट में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी का एलान किया है. इस साल ब्याज दरों में यह 5वीं बढ़ोतरी है. रेपो रेट बढ़कर 6.25 फीसदी हो गया है. पॉलिसी का एलान करते हुए आरबीआई गवर्नर ने कहा कि महंगाई अभी भी चिंता का विषय है. रेपो रेट में बढ़ोतरी का असर होम लोन (Home Loan), कार लोन (Car Loan) और पर्सनल होन (Personal Loan) की EMI पर पड़ेगा.
नेट प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) फ्लो बना हुआ है. अप्रैल-अक्टूबर 2022 के दौरान पिछले वर्ष की इसी अवधि के 21.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 22.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया.
मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी की अगली मीटिंग 6 से 8 फरवरी 2023 को होगी.
सेकंडरी मार्केट में शेयर्स की खरीद के लिए UPI के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी गई है.
विदेशी मुद्रा भंडार का आकार सुविधाजनक है और 2 दिसंबर तक 524 बिलियन अमेरिकी डॉलर (21 अक्टूबर) से बढ़कर 551.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया है.
रेमिटेंस में इस साल 22.6% की बढ़त हई. करेंट अकाउंट डेफिसिट को आसानी से मैनेज कर सकेंगे. FPI निवेश में फिर से बढ़ोतरी होनी शुरू हुई है.
फोरेक्स रिजर्व की स्थिति अच्छी है और इसमें बढ़ोतरी भी हो रही है. भारत का विदेशी कर्ज इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के मुकाबले कम है.
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा कि पहले महंगाई को 6% से नीचे लाएंगे फिर 4% के स्तर पर लाएंगे.
गोल्ड प्राइस रिस्क के एक्सपोजर को IFSC के एक्सचेंज में हेज किया जा सकेगा. ज्वेलर्स और सोने के कारोबारियों को इससे फायदा होगा.
भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा, कुछ देशों को छोड़ रु बाकी देशों के मुकाबले डॉलर के मुकाबले कम गिरा है.अमेरिका में हमेशा ब्याज दरें बढ़ती नहीं रह सकतीं.
खाद्य महंगाई दर में कमी आने का अनुमान.हालांकि दूध, अनाज और मसालों के दाम बढ़े हुए रह सकते हैं. महंगाई के लिए फ्यूल की कीमतें एक बड़ी चुनौती है.
एग्रीकल्चर और सर्विस सेक्टर से अच्छे संकेत हैं.स्टील की अच्छी मांग है.
शहरी इलाकों में अच्छी मांग है. गाड़ियों की बिक्री अच्छी हो रही. टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में अच्छी मांग है.
GDP अनुमान पर RBI
FY23 में GDP ग्रोथ 6.8% संभव
FY23 में GDP ग्रोथ अनुमान 7% से घटाकर 6.8% किया
FY24 की पहली तिमाही में GDP ग्रोथ 7.1% संभव
FY24 की पहली तिमाही में CPI 5% संभव
FY24 की दूसरी तिमाही में CPI 5.4% संभव
लिक्विडिटी को लेकर RBI कोई दिक्कत नहीं आने देगा: गवर्नर
महंगाई दर 6 फीसदी से नीचे आने पर 4 फीसदी के लक्ष्य पर होगा फोकस: आरबीआई गवर्नर