RBI Monetary Policy Highlights: रेपो रेट में 0.50 फीसदी का इजाफा; महंगा होगा लोन, EMI पर भी पड़ेगा असर
RBI monetary policy Live Updates: मई 2022 से अबतक रिजर्व बैंक रेपो रेट में 190 बेसिस प्वाइंट (1.90 फीसदी) का इजाफा कर चुका है.
live Updates
RBI monetary policy Live Updates: रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की है. ब्याज दरों में लगातार चौथी बार इजाफा हुआ है. RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने शुक्रवार (30 सितंबर 2022) को बाई-मंथली मॉनेटरी पॉलिसी का एलान किया. रेपो रेट बढ़कर 5.90 फीसदी हो गया है. जोकि तीन साल में सबसे ज्यादा है. महंगाई पर काबू पाने के लिए रिजर्व बैंक ने एक बार फिर कर्ज महंगा करने का फैसला किया. मई 2022 से अबतक रिजर्व बैंक रेपो रेट में 190 बेसिस प्वाइंट (1.90 फीसदी) का इजाफा कर चुका है. रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद अब होम लोन, ऑटो लोन समेत सभी तरह के लोन महंगे हो जाएंगे. लोन की मौजूदा EMI में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. RBI गवर्नर ने कहा कि FY23 में GDP ग्रोथ 7 फीसदी रह सकती है. साथ ही इस अवधि के लिए महंगाई दर का अनुमान 6.7% जताया है.
RBI Policy: क्या पॉजिटिव, क्या निगेटिव
रेपो रेट बढ़ने से बाजार गदगद, बैंक शेयरों में खरीदारी
RBI गवर्नर शक्तिकांता दास के रेपो रेट में 0.50% की बढ़ोतरी के एलान के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त रिकवरी देखने को मिली. सेंसेक्स ने 700 अंक से ज्यादा की लंबी छलांग लगा दी. वहीं, निफ्टी एक बार फिर 17 हजार के लेवल को पार कर गया. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में जबदस्त खरीदारी देखने को मिली. निफ्टी बैंक, पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक सेक्टोरल इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा उछाल है.
महंगाई और ब्याज दरों के बीच अंतर और कम हुआ
सैमको सिक्युरिटीज के हेड (मार्केट प्रॉस्पेक्टिव्स) अपूर्व सेठ का कहना है कि रिजर्व बैंक ने रेपो रेट आधा फीसदी बढ़ाकर 5.90 फीसदी कर दिया है. इस रेट हाइक के बाद महंगाई और ब्याज दरों के बीच अंतर और कम हुआ है. महंगाई दर अभी 7 फीसदी पर है. अन्य दूसरी बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले हम ज्यादा बेहतर स्थिति में हैं. सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं उच्च महंगाई दर से जूझ रही हैं. जिस तरह से महंगाई और ब्याज दरों के बीच अंतर कम हुआ है, उससे उम्मीद है कि आगे रेट हाइक की रफ्तार कम होगी.
जानते हैं आरबीआई गवर्नर ने आज के संबोधन में देश की इकोनॉमी और फाइनेंशियल मार्केट को लेकर क्या जरूरी बातें बताईं और क्या फोरकास्ट जारी किए.
रेपो रेट बढ़ा, GDP ग्रोथ अनुमान घटा, यहां पढ़ें गवर्नर शक्तिकांत दास की 10 बड़ी बातें
अनुमान के मुताबिक बढ़ा रेपो रेट: एक्सपर्ट
स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीणा का कहना है कि रिजर्व बैंक ने आज अनुमान के मुताबिक ही आधा फीसदी रेपो रेट बढ़ाया है. ग्लोबल अनिश्चितता को देखते हुए आरबीआई का यह कदम उम्मीद के मुताबिक है. आगे महंगाई में नरमी के संकेत है. आरबीआई की कमेंट्री में जीडीपी ग्रोथ के अनुमान में कटौती एक निराशाजनक बात रही. एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज की लीड इकोनॉमिस्ट माधवी अरोड़ा का कहना है कि एमपीसी में 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा अनुमान के अनुरूप है. जहां तक महंगाई की बात है, तो अब यह आरबीआई के अनुमान के दायरे में आ सकती है.
रुपये पर RBI गवर्नर ने क्या कहा...
#ShaktikantaDas, #RBIGovernor ने कहा-
🔸रुपए की स्थिति दूसरे एमर्जिंग मार्केट के मुकाबले बेहतर
🔸भारत के पास पर्याप्त फॉरेक्स रिजर्व
यहां देखिए Live➡️https://t.co/9dbSWuKKvC#RBIPolicy | #MonetaryPolicy pic.twitter.com/l9CaFDAel8
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 30, 2022
लिक्विडिटी की स्थिति पर नजर: RBI
आरबीआई गवर्नर का कहना है कि लिक्विडिटी की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. अब से केवल 14 दिन के VRRR ऑक्शन होंगे. RBI ने 28 दिन के VRRR को 14 दिन में मर्ज किया है.
FY24 के Q1 में महंगाई दर 5% संभव: RBI
आरबीआई गवर्नर का कहना है कि FY24 के Q1 में महंगाई दर 5 फीसदी रह सकती है. मॉनसून के देरी से लौटने के कारण सब्जियों की कीमतों पर असर हुआ है
FY23 Q3 में रियल GDP ग्रोथ 4.6% संभव: RB
FY24 Q1 में रियल GDP ग्रोथ 7.2% संभव: RBI
FY24 के Q1 में महंगाई दर 5% संभव: RBI
FY23 Q2 में GDP ग्रोथ 6.3% संभव: RBI
RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा कि भारत का GDP ग्रोथ आज भी सबसे बेहतर है. FY23 की दूसरी छमाही में मांग बेहतर रहेगी. FY23 Q2 में GDP ग्रोथ 6.3% रह सकती है.
RBI ने जारी की मॉनेटरी पॉलिसी
रेपो रेट में 0.50% बढ़ोतरी का ऐलान
रेपो रेट 5.40% से बढ़कर 5.90%
MPC के 6 में से 5 सदस्य दरें बढ़ाने के पक्ष में
महंगाई अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है: RBI
SDF 5.15% से बढ़कर 5.65%: RBI
सभी सेक्टर के लिए महंगाई चिंता का विषय: RBI
RBI पॉलिसी से दबाव में बाजार
ग्लोबल मार्केट से मिले निगेटिव संकेतों से घरेलू शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई. सेंसेक्स 170 अंक गिरकर 56,240 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी की शुरुआत 20 अंक लुढ़ककर 16,798 के स्तर पर हुई.
इस पॉलिसी पर क्या है ब्रोकरेज का अनुमान
ORGANISATION | REPO RATE HIKE EXPECTATION |
CRISIL | 50 BPS |
SBI | 50 BPS |
Deutsche Bank | 50 BPS |
Barclays | 50 BPS |
Anand Rathi | 50 BPS |
पिछली पॉलिसी के अहम एलान
रेपो रेट में 0.50% की बढ़ोतरी
MSF 5.15% से बढ़कर 5.65%
MPC बैठक में अकोमोडेटिव रुख वापस लेने पर फोकस
FY23 रियल GDP ग्रोथ 7.2% पर बरकरार
FY23 में महंगाई दर 6.7% पर बरकरार
FY23 के Q2 में महंगाई दर 7.4% से घटाकर 7.1% किया
FY23 के Q3 में महंगाई दर 6.2% से बढ़ाकर 6.4% किया
FY23 के Q4 में महंगाई दर 5.8% बरकरार