MP Vidhan Sabha Chunav Result 2023 Live Updates: मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ने रचा दोहरा इतिहास, एक लाख से ज्यादा वोटों से जीती बुधनी सीट
MP Election Result 2023, Madhya Pradesh Vidhan Sabha Chunav results 2023 LIVE Updates: मध्य प्रदेश के 230 सीटों के रुझानों में भाजपा को भारी बहुमत मिलते दिख रही है.
live Updates
MP Election Result 2023, Madhya Pradesh assembly election results 2023 LIVE: मध्य प्रदेश के 230 सीटों पर हुए विधानसभा सीटों के नतीजे अब बस कुछ ही घंटों में आ जाएंगे. चुनाव आयोग के रुझानों में भाजपा एक बार फिर से भारी बहुमत की सरकार बनाती नजर आ रही है. हालांकि, अंतिम नतीजे आने में अभी कुछ समय है. यहां देखिन मध्य प्रदेश चुनाव से जुड़ा पल-पल का अपडेट.
Madhya Pradesh Election 2023 Result Live: भाजपा को मिला दो-तिहाई बहुमत, कांग्रेस ने जीती 63 सीटें
मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को दो तिहाई बहुमत मिल गया है। निर्वाचन आयोग के अनुसार, प्रदेश की 230 विधानसभा सीट में से भाजपा के उम्मीदवार 159 सीट जीत चुके हैं जबकि चार सीटों पर आगे चल रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने अब तक 63 सीट पर जीत दर्ज की है और वह तीन सीटों पर आगे चल रही है.
Madhya Pradesh Election 2023 Result Live, MP Elections: मध्य प्रदेश के ये मंत्री नहीं जीत सके चुनाव
मध्य प्रदेश के यह मंत्री विधानसभा चुनाव नहीं जीत सके:
- दतिया से डॉ.नरोत्तम मिश्रा
- हरदा से कमल पटेल
- बमोरी से महेंद्र सिंह सिसौदिया
- पारसवाड़ा से राम किशारे नानो कांवरे
- पोहरी से सुरेश धाकड़
- खरगापुर से राहुल सिंह लोधी
- बड़वानी से प्रेम सिंह पटेल
- अटेर से अरविंद सिंह भदौरिया
- बदनावर से राजवर्धन सिंह दत्तीगांव
- बालाघाट से गौरीशंकर बिसेन
- ग्वालियर ग्रामीण से भारत सिंह कुशवाह
- अमरपाटन से रामखेलावन पटेल
Madhya Pradesh Election 2023 Result Live,: पूर्व सीएम कमलनाथ जीते, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा हारे
कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्टी उम्मीदवार कमलनाथ ने प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विवेक बंटी साहू को 36,594 मतों से हरा दिया. वहीं, दतिया विधानसभा सीट से एमपी के गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस के प्रत्याशी भारती राजेंद्र से 7742 मतों से हरा दिया है.
Madhya Pradesh Election 2023 Result Live, Narendra Tomar, Prahlad Patel Won: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर जीते, प्रहलाद पटेल जीते
भाजपा उम्मीदवार एवं केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने नरसिंहपुर सीट से कांग्रेस के लाखन सिंह पटेल को 31,310 वोटों से हराया. भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मुरैना जिले की दिमनी सीट से बसपा के बलवीर सिंह दंडोतिया को 24,461 वोटों से हरा दिया.
Madhya Pradesh Election 2023 Result Live, Narendra Tomar, Prahlad Patel Won: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर जीते, प्रहलाद पटेल जीते
भाजपा उम्मीदवार एवं केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने नरसिंहपुर सीट से कांग्रेस के लाखन सिंह पटेल को 31,310 वोटों से हराया. भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मुरैना जिले की दिमनी सीट से बसपा के बलवीर सिंह दंडोतिया को 24,461 वोटों से हरा दिया.
Madhya Pradesh Election 2023 Result Live, MP Elections: मध्यप्रदेश में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत, 120 सीटों पर जीत हासिल
चुनाव आयोग के मुताबिक, भाजपा ने 120 सीटें जीती हैं और 44 सीटों पर आगे चल रही है. इसी के साथ भाजपा ने बहुमत के जादुई आंकड़े को पार कर लिया है. कांग्रेस ने 35 सीटें जीती हैं और 30 सीटों पर आगे चल रही है, अभी भी गिनती जारी है.
Madhya Pradesh Election 2023 Result Live, Counting till 7 PM: सात बजे तक बीजेपी ने 105 सीटों में दर्ज की जीत, कांग्रेस को मिली 34 सीटों में जीत
निर्वाचन आयोग के अनुसार, शाम सात बजे तक मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा 105 सीट पर जीत दर्ज कर चुकी है और 59 सीट पर आगे है। कांग्रेस 34 सीट जीत चुकी है और 31 पर आगे है.
Madhya Pradesh Election 2023 Result Live, Faggan Singh Kulaste lost: केंद्रीय मंत्री कुलस्ते निवास सीट पर कांग्रेस
प्रत्याशी चैन सिंह से हारे केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मध्य प्रदेश के मंडला जिले की निवास सीट (अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित) से कांग्रेस के चैन सिंह वरकड़े से 9,723 मतों के अंतर से हार गये हैं. फग्गन सिंह कुलस्ते उन तीन केंद्रीय मंत्रियों में शामिल थे जिन्हें भारतीय जनता पार्टी ने 17 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में मैदान में उतारा था.
Madhya Pradesh Election 2023 Result Live, BJP JP Nadda Reaction: बीजेपी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने दी प्रतिक्रिया
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीत के बाद लिखा, 'मध्य प्रदेश की जनता को नमन! मध्य प्रदेश में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी की नीतियों, भाजपा की विचारधारा को जनता का समर्थन का प्रमाण है.इस प्रचण्ड जीत के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष श्री वी.डी.शर्मा और अपना सबकुछ पार्टी के लिए समर्पित करने वाले कार्यकर्ताओं को हृदय से बधाई. डबल इंजन की सरकार मध्य प्रदेश को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास की यात्रा पर अनवरत आगे ले जाती रहेगी.
मध्य प्रदेश की जनता को नमन!
मध्य प्रदेश में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी की नीतियों, भाजपा की विचारधारा को जनता का समर्थन का प्रमाण है।
इस प्रचण्ड जीत के लिए मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj, प्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp और अपना सबकुछ पार्टी के लिए…
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) December 3, 2023
Madhya Pradesh Election 2023 Result Live, Kamalnath Reaction: पूर्व सीएम कमलनाथ ने लिखा पोस्ट- 'मैंने नहीं की थी सीटों की घोषणा'
पूर्व सीएम कमलनाथ ने हार को स्वीकार करते हुए पोस्ट लिखा, 'चुनाव परिणाम में मध्य प्रदेश की जनता का फैसला मुझे स्वीकार है. हमें विपक्ष में बैठने की जिम्मेदारी दी गई है और हम अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे. मध्य प्रदेश के सामने अभी सबसे बड़ा सवाल यही है कि मध्य प्रदेश के युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो, हमारे किसानों को खुशहाली मिले.मैं भारतीय जनता पार्टी को बधाई देता हूं। मुझे आशा है कि जनता ने उनके ऊपर जो विश्वास दिखाया है, वे उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे. आप सबको याद होगा कि मैंने कभी सीटों की घोषणा नहीं की। मैंने हमेशा यही कहा कि मुझे मध्य प्रदेश के मतदाता पर विश्वास है और आज भी मैं यही कहूंगा कि मुझे मध्य प्रदेश के मतदाता पर विश्वास है. मैं सभी हारे हुए प्रत्याशी और जीते हुए विधायकों के साथ इस बात की समीक्षा करूंगा कि आखिर वह क्या वजह रही जो हम अपनी बात मध्य प्रदेश के मतदाता को समझा नहीं सके.'
चुनाव परिणाम में मध्य प्रदेश की जनता का फैसला मुझे स्वीकार है। हमें विपक्ष में बैठने की जिम्मेदारी दी गई है और हम अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। मध्य प्रदेश के सामने अभी सबसे बड़ा सवाल यही है कि मध्य प्रदेश के युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो, हमारे किसानों को खुशहाली मिले।
मैं…— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) December 3, 2023
Madhya Pradesh Election 2023 Result Live, Shivraj Singh Chauhan Victory: शिवराज सिंह चौहान ने रचा इतिहास, एक लाख से ज्यादा वोटों से जीते शिवराज सिंह चौहान
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इतिहास रच दिया है. बुधनी विधानसभा सीट से शिवराज सिंह चौहान ने 1,04,974 वोटों से जीत हासिल की है. 22 राउंड की काउंटिंग के बाद शिवराज सिंह चौहान को 164951 वोट मिले हैं. कांग्रेस के विक्रम मसतल शर्मा को 59977 वोट मिले हैं.
Madhya Pradesh Election 2023 Result Live, Amit Shah Reaction: गृहमंत्री अमित शाह ने किया ट्वीट
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, 'जनता के दिल में सिर्फ और सिर्फ मोदी जी हैं.आज के चुनाव परिणामों ने यह साबित कर दिया है कि तुष्टीकरण और जाति में बाँटने की राजनीति के दिन समाप्त हो चुके हैं. नया भारत पॉलिटिक्स ऑफ परफॉरमेंस पर वोट देता है. इस अपार समर्थन के लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जनता को नमन करता हूँ। भाजपा की इस भव्य विजय पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को बहुत-बहुत बधाई.
जनता के दिल में सिर्फ और सिर्फ मोदी जी हैं...
आज के चुनाव परिणामों ने यह साबित कर दिया है कि तुष्टीकरण और जाति में बाँटने की राजनीति के दिन समाप्त हो चुके हैं...नया भारत पॉलिटिक्स ऑफ परफॉरमेंस पर वोट देता है।
इस अपार समर्थन के लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जनता को…
— Amit Shah (@AmitShah) December 3, 2023
Madhya Pradesh Election 2023 Result Live, PM Narendra Modi Reaction: पीएम नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट, सुशासन और विकास की राजनीति में है जनता का विश्वास
तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है, उनका भरोसा Bharatiya Janata Party में है. भाजपा पर अपना स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद बरसाने के लिए मैं इन सभी राज्यों के परिवारजनों का, विशेषकर माताओं-बहनों-बेटियों का, हमारे युवा वोटर्स का हृदय से धन्यवाद करता हूं. मैं उन्हें भरोसा देता हूं कि आपके कल्याण के लिए हम निरंतर अथक परिश्रम करते रहेंगे. इस अवसर पर पार्टी के सभी परिश्रमी कार्यकर्ताओं का विशेष रूप से आभार! आप सभी ने अद्भभुत मिसाल पेश की है. भाजपा की विकास और गरीब कल्याण की नीतियों को आपने जिस तरह लोगों के बीच पहुंचाया, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है. हम विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। हमें ना रुकना है, ना थकना है। हमें भारत को विजयी बनाना है। आज इस दिशा में हमने मिलकर एक सशक्त कदम उठाया है.'
We bow to the Janta Janardan.
The results in Chhattisgarh, Madhya Pradesh and Rajasthan indicate that the people of India are firmly with politics of good governance and development, which the @BJP4India stands for.
I thank the people of these states for their unwavering…
— Narendra Modi (@narendramodi) December 3, 2023
Madhya Pradesh Election 2023 Result Live, Mallikarjun Kharge Reaction: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया ट्वीट, चुनाव हार पर जताई निराशा
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान का विधानसभा चुनाव हारने और तेलंगाना विधानभा चुनाव में मिली जीत के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने X पर पोस्ट लिखा है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा, ' भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर विश्वास और भरोसा जताने के लिए मैं तेलंगाना के मतदाताओं का धन्यवाद करता हूं. मैं उन सभी का भी धन्यवाद करता हूं जिन्होंने हमें छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश एवं राजस्थान में वोट दिया. ये चुनाव परिणाम हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहे हैं, परंतु हमें विश्वास है कि हम मेहनत एवं दृढ़निश्चय से मज़बूती से वापसी करेंगे. कांग्रेस पार्टी ने पूरे दम ख़म के साथ इन चार राज्यों के चुनाव में भाग लिया. मैं अपने अनगिनत कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करता हूं. हमें इस हार से हताश हुए बग़ैर INDIA दलों के साथ, दोगुने जोश से लोक सभा चुनाव की तैयारी में लग जाना है.'
I thank the people of Telangana for the mandate we have received from them.
I also thank all those who voted for us in Chhattisgarh, Madhya Pradesh and Rajasthan. Our performance in these three states have no doubt been disappointing, but with determination, we reaffirm our…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) December 3, 2023
Madhya Pradesh Election 2023 Result Live, Mallikarjun Kharge Reaction: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया ट्वीट, चुनाव हार पर जताई निराशा
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान का विधानसभा चुनाव हारने और तेलंगाना विधानभा चुनाव में मिली जीत के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने X पर पोस्ट लिखा है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा, ' भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर विश्वास और भरोसा जताने के लिए मैं तेलंगाना के मतदाताओं का धन्यवाद करता हूं. मैं उन सभी का भी धन्यवाद करता हूं जिन्होंने हमें छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश एवं राजस्थान में वोट दिया. ये चुनाव परिणाम हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहे हैं, परंतु हमें विश्वास है कि हम मेहनत एवं दृढ़निश्चय से मज़बूती से वापसी करेंगे. कांग्रेस पार्टी ने पूरे दम ख़म के साथ इन चार राज्यों के चुनाव में भाग लिया. मैं अपने अनगिनत कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करता हूं. हमें इस हार से हताश हुए बग़ैर INDIA दलों के साथ, दोगुने जोश से लोक सभा चुनाव की तैयारी में लग जाना है.'
I thank the people of Telangana for the mandate we have received from them.
I also thank all those who voted for us in Chhattisgarh, Madhya Pradesh and Rajasthan. Our performance in these three states have no doubt been disappointing, but with determination, we reaffirm our…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) December 3, 2023