भारतीय रुपये का दबदबा बढ़ा, मलेशिया से अब Rupee में भी ट्रेड कर सकेगा भारत
Indian Rupee: भारत और मलेशिया के बीच व्यापार अन्य करेंसी के साथ-साथ अब भारतीय रुपये (Indian Rupee) में भी किया जा सकता है. मंत्रालय ने कहा कि आरबीआई की पहल का उद्देश्य व्यापार बढ़ोतरी को सुगम बनाना और वैश्विक व्यापारिक समुदाय के हितों का भारतीय रुपये में समर्थन करना है.
रुपये में विदेशी व्यापार को बढ़ावा दे रही सरकार. (File Image)
रुपये में विदेशी व्यापार को बढ़ावा दे रही सरकार. (File Image)
Indian Rupee: भारत और मलेशिया अब अन्य करेंसी के साथ-साथ भारतीय रुपये में भी व्यापार कर सकेंगे. विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पिछले साल जुलाई में भारतीय मुद्रा में विदेशी व्यापार करने की मंजूरी दी थी. विदेश मंत्रालय (External Affairs Ministry) ने एक बयान में कहा, भारत और मलेशिया के बीच व्यापार अन्य करेंसी के साथ-साथ अब भारतीय रुपये (Indian Rupee) में भी किया जा सकता है. मंत्रालय ने कहा कि आरबीआई की पहल का उद्देश्य व्यापार बढ़ोतरी को सुगम बनाना और वैश्विक व्यापारिक समुदाय के हितों का भारतीय रुपये में समर्थन करना है.
वोस्ट्रो खाता से होगा कारोबार
विदेश मंत्रालय ने कहा, क्वालालंपुर स्थित इंडिया इंटरनेशनल बैंक ऑफ मलेशिया (IIBM) ने भारत में अपने संबद्ध बैंकिंग सहयोगी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) के माध्यम से स्पेशल रुपया वोस्ट्रो खाता (Special Rupee Vostro Account) खोलते हुए इस प्रणाली को कार्यान्वित किया है. वोस्ट्रो खातों का उपयोग भारतीय रुपये में भुगतान करने के लिए किया जाता है.
ये भी पढ़ें- बकरी पालन ने बदली इस शख्स की किस्मत, 2 महीने की ट्रेनिंग के बाद खड़ा कर दिया ₹10 लाख का बिजनेस
रुपये में विदेशी व्यापार को बढ़ावा दे रही सरकार
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
यूक्रेन युद्ध के बाद बाद पश्चिमी देशों की ओर से रूस पर कई तरह के आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए थे, जिसके बाद भारत ने रुपये में विदेशी व्यापार को प्रमोट करना शुरू कर दिया. जुलाई 2022 में आरबीआई ने इसे लेकर गाइडलाइन्स भी जारी थीं.
ये भी पढ़ें- अपना बिजनेस शुरू करने के लिए ₹5 लाख दे रही है ये राज्य सरकार, ऐसे करें अप्लाई, जानिए जरूरी बातें
RBI ने डॉलर पर निर्भरता घटाने, एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने, अंतररष्ट्रीय व्यापार बढ़ाने के साथ-साथ विदेशी मुद्रा भंडार पर बोझ को घटाने ग्लोबल ट्रेड सेटलमेंट का प्रस्ताव किया था. इस पहल का उद्देश्य ग्लोबल ट्रेड और ग्लोबल ड्रेडिंग कम्युनिटी को बढ़ावा देना और सुविधाजनक बनाना है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:25 PM IST