जल्द API के बेसिक केमिकल्स के लिए भी आएगी PLI स्कीम: स्वास्थ्य मंत्री
PLI Scheme: केमिकल और फर्टिलाइजर मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने कहा कि दवा और अन्य उद्योगों में इस्तेमाल होने वाले प्रमुख रसायनों के लिए उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (PLI) योजना लाने की योजना है.
दवा, अन्य उद्योगों में इस्तेमाल होने वाले प्रमुख रसायनों के लिए पीएलआई योजना लाने की तैयारी. (Image- Freepik)
दवा, अन्य उद्योगों में इस्तेमाल होने वाले प्रमुख रसायनों के लिए पीएलआई योजना लाने की तैयारी. (Image- Freepik)
PLI Scheme: केमिकल और फर्टिलाइजर मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने कहा कि दवा और अन्य उद्योगों में इस्तेमाल होने वाले प्रमुख रसायनों के लिए उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (PLI) योजना लाने की योजना है. उन्होंने दवा-चिकित्सा उपकरण उद्योग से सस्ती दरों पर गुणवत्ता वाले उत्पादों के विनिर्माण पर ध्यान केंद्रित करने को कहा, ताकि वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा की जा सके.
मांडविया ने दवा और चिकित्सा उपकरण क्षेत्र पर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार गरीब-किसान की समर्थक है, लेकिन उद्योग के अनुकूल भी है. उन्होंने साथ ही जोड़ा कि सभी नीतियों को उद्योग और अन्य संबंधित पक्षों के साथ व्यापक परामर्श के बाद तैयार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- PMKSY: नई तकनीक से करें सिंचाई, सरकार से पाएं 90% तक सब्सिडी
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
मांडविया ने कहा कि भारत ‘दुनिया की फार्मेसी’ है और उद्योग को नेतृत्व की स्थिति को बनाए रखने के लिए दुनिया भर में हो रहे बदलाव के बारे में जागरूक रहने तथा नवाचारों पर ध्यान देने की जरूरत है.
क्वालिटी से समझौता नहीं होना चाहिए
मांडविया ने क्वालिटी से समझौता नहीं होना चाहिए. क्वालिटी एश्योरेंस (Quality Assurance) के लिए सरकार का एक्शन जारी है. इंडस्ट्री का सहयोग चाहिए. हम नहीं चाहते कोई पेनल एक्शन लिया जाए. सरकार और इंडस्ट्री पूरक हैं एक दूसरे के इसी भूमिका से आगे चलें.
ये भी पढ़ें- Business Idea: सिर्फ 87 हजार में शुरू करें ये सुपरहिट बिजनेस, एक साल में कमाएं ₹5 लाख
API के बेसिक केमिकल के लिए PLI स्कीम जल्द
मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट में क्वालिटी हम सब के लिए बेहतर है. जल्द API के लिए बेसिक केमिकल्स को लेकर भी PLI स्कीम आएगी. इससे अफोर्डेबिलिटी बढ़ेगी, जरूरी केमिकल्स का उत्पादन शुरू होगा तो API बनाना आसान होगा. आत्मनिर्भर होने के लिए अहम पहल है.
ये भी पढ़ें- शुरू करें ये सुपरहिट बिजनेस, सालाना ₹10 लाख कमाएं
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:58 PM IST