Chandrababu Naidu Oath Ceremony: नायडू आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, देखें डिप्टी सीएम समेत मंत्रियों की लिस्ट
Chandrababu Naidu Oath Ceremony: आज टीडीपी के चीफ एन चंद्रबाबू नायडू आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेता भी शामिल होंगे.
Chandrababu Naidu Oath Ceremony in Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के चीफ एन चंद्रबाबू नायडू आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वे चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. नायडू के नेतृत्व में 24 अन्य मंत्री भी पद की गोपनीयता की शपथ लेंगे. नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेता भी शामिल होंगे. जन सेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण एनडीए के नेतृत्व वाली सरकार में उपमुख्यमंत्री होंगे.
राज्यपाल को भेजी 24 मंत्रियों की सूची
बुधवार की सुबह जारी की गई 24 मंत्रियों की सूची में जन सेना पार्टी के तीन और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक मंत्री शामिल हैं. बाकी तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के हैं. मुख्यमंत्री पद के लिए मनोनीत चंद्रबाबू नायडू ने मंत्रियों की सूची राज्यपाल एस अब्दुल नजीर को भेज दी है. राज्यपाल विजयवाड़ा के गन्नावरम हवाई अड्डे के पास केसरपल्ली आईटी पार्क में एक सार्वजनिक समारोह में नायडू और उनके मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे.
शाह-जेपी नड्डा के साथ बैठक के बाद मंत्रिपरिषद को दिया अंतिम रूप
मंत्रिपरिषद में चंद्रबाबू नायडू के बेटे और टीडीपी महासचिव नारा लोकेश, टीडीपी की आंध्र प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के अत्चन्नायडू और जन सेना पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति के अध्यक्ष नादेंदला मनोहर शामिल हैं. शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए अमित शाह और नड्डा मंगलवार की शाम को हैदराबाद पहुंच गए है. नायडू ने मंगलवार देर रात अमरावती में अपने आवास पर अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ बैठक के बाद अपने मंत्रिपरिषद को अंतिम रूप दिया.
ये है 24 मंत्रियों की लिस्ट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भाजपा के सत्य कुमार यादव मंत्री के तौर पर लेंगे शपथ
भाजपा की ओर से सत्य कुमार यादव मंत्री के रूप में शपथ लेंगे. जन सेना पार्टी के तीन मंत्री -- पवन कल्याण, नादेंदला मनोहर और कंदुला दुर्गेश हैं. नायडू की मंत्रिपरिषद में 17 नए चेहरे हैं. बाकी पहले भी मंत्री रह चुके हैं. टीडीपी प्रमुख ने एक पद खाली रखा है. मंत्रिपरिषद में तीन महिलाएं हैं. वरिष्ठ नेता एन मोहम्मद फारूक मंत्रिपरिषद में अकेले मुस्लिम चेहरा हैं.
जाति समीकरण साधकर तैयार की मंत्रियों की सूची
मंत्रियों की सूची में पिछड़ा वर्ग से आठ, अनुसूचित जाति से तीन और अनुसूचित जनजाति से एक व्यक्ति शामिल है. नायडू ने कम्मा और कापू समुदायों से चार-चार मंत्री शामिल किए हैं. रेड्डी से तीन और वैश्य समुदाय से एक को कैबिनेट में जगह मिली है. नायडू खुद शक्तिशाली कम्मा समुदाय से आते हैं, जबकि पवन कल्याण कापू समुदाय से आते हैं. पिछले महीने हुए चुनाव में टीडीपी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 175 सदस्यीय विधानसभा में 164 सीटें हासिल कीं. टीडीपी ने अकेले 135 सीटें जीतीं, जबकि जन सेना पार्टी ने सभी 21 सीटों पर जीत हासिल की. भाजपा ने 10 सीटों में से आठ पर जीत हासिल की. वाईएसआरसीपी के पिछले विधानसभा में 151 सदस्य थे, जो घटकर अब 11 रह गए हैं.
09:32 AM IST