LED Fishing: समुद्र में LED lights का इस्तेमाल कर मछली पकड़ने की मांग पर केंद्र लेगा तकनीकी सलाह- रुपाला
LED Fishing: केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने कहा कि केंद्र समुद्र में मछली पकड़ने के लिए एलईडी लाइट (LED lights) के इस्तेमाल की मांग पर फैसला करने से पहले तकनीकी सलाह लेगा.
गोवा में LED लाइट से मछली पकड़ने पर रोक. (Image- Freepik)
गोवा में LED लाइट से मछली पकड़ने पर रोक. (Image- Freepik)
LED Fishing: केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने कहा कि केंद्र समुद्र में मछली पकड़ने के लिए एलईडी लाइट (LED lights) के इस्तेमाल की मांग पर फैसला करने से पहले तकनीकी सलाह लेगा. केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री रुपाला अभी ‘सागर परिक्रमा’ (Sagar Parikrama) के पांचवें चरण के लिए गोवा में हैं. इस दौरान उन्होंने मछुआरा समुदाय और मछली पकड़ने के व्यापार से जुड़े हितधारकों से मुलाकात की.
रुपाला ने दक्षिण गोवा के वास्को में मछुआरों के साथ एक बैठक की. रुपाला ने कहा, समुद्र में मछली पकड़ने के लिए एलईडी लाइट (LED lights) के इस्तेमाल की अनुमति देने की मांग की जा रही है. इस मांग का समर्थन कर रहे लोगों ने दावा किया है कि यह समुद्र में मछली पकड़ने के लिए वैज्ञानिक रूप से साबित समाधान है.
ये भी पढ़ें- शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन को अब ₹51000 देगी सरकार, ऐसे उठाएं इस सरकारी योजना का लाभ
गोवा में LED लाइट से मछली पकड़ने पर रोक
TRENDING NOW
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बाजार की तेजी में और चमक सकते हैं ये शेयर; हफ्तेभर के लिए खरीदारी की सलाह, एक्सपर्ट ने तैयार की तगड़े शेयरों की लिस्ट
गोवा में एलईडी लाइट (LED lights) का इस्तेमाल कर मछली पकड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. मछुआरा समुदाय के साथ संवाद करते हुए मंत्री ने कहा कि महिला समूहों और छोटे मछुआरों को निर्यातकों के साथ जोड़ने की जरूरत है.
उन्होंने कहा, मछुआरा समुदाय के गांवों की अपनी यात्रा के दौरान, मैंने महसूस किया कि जहां पुरुष मछली पकड़ने के लिए समुद्र में होते हैं, वहीं महिलाएं व्यापार संभालती हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को निर्यातकों से जोड़ने पर उन्हें अपने उत्पाद का उचित मूल्य प्राप्त करने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें- Success Story: पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद बना किसान, अब खेती से कमाई के साथ लोगों को दे रहा रोजगार
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- पान की खेती करें, ले जाएं 35250 रुपये
07:43 PM IST