मछली पालकों के लिए जरूरी खबर, इस राज्य में ट्राउट मछली पकड़ने पर 4 महीने के लिए लगा प्रतिबंध
Trout Fish: हिमाचल प्रदेश के ठंडे पानी वाले क्षेत्रों में ट्राउट मछली के प्रजनन को बढ़ावा देने और इस प्राकृतिक संसाधन के संरक्षण के लिए 1 नवंबर, 2024 से 28 फरवरी, 2025 तक ट्राउट मछली पकड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध लागू किया गया है.
Trout Fish: हिमाचल प्रदेश मात्स्यिकी विभाग ने राज्य में 600 किलोमीटर में फैली प्रमुख नदियों और उनकी सहायक नदियों में ट्राउट मछली (Trout Fish) पकड़ने पर चार महीने तक प्रतिबंध लगा दिया है. मात्स्यिकी विभाग के निदेशक विवेक चंदेल ने यहां जारी एक बयान में कहा, हिमाचल प्रदेश के ठंडे पानी वाले क्षेत्रों में ट्राउट मछली के प्रजनन को बढ़ावा देने और इस प्राकृतिक संसाधन के संरक्षण के लिए 1 नवंबर, 2024 से 28 फरवरी, 2025 तक ट्राउट मछली पकड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध लागू किया गया है.
बयान में कहा गया है कि इनमें शिमला जिले की पब्बर नदी, कुल्लू जिले की ब्यास, सरवरी, पार्वती, गड़सा और सैंज नदियां, मंडी और कांगड़ा जिलों की उहल नदी और चंबा जिले का भांडल नाला शामिल हैं. चंदेल ने कहा कि जलाशयों में प्राकृतिक बीज संग्रह की अनुमति देते हुए उनके प्राकृतिक प्रजनन के मौसम के दौरान ट्राउट मछली के संरक्षण के लिए प्रतिबंध जरूरत है. उन्होंने कहा कि चार महीने का यह प्रतिबंध हिमाचल प्रदेश के मत्स्य संसाधनों के दीर्घकालिक संरक्षण को सुनिश्चित करेगा और राज्य में ट्राउट मछली (Trout Fish) के उत्पादन को बढ़ावा देगा.
ये भी पढ़ें- महंगी सब्जियों की खेती से मालामाल होंगे किसान, मिलेगी 75% तक सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान मत्स्य विभाग ने ट्राउट जल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष व्यवस्था की है. इन जल क्षेत्रों में गश्त करने के लिए एक समर्पित निगरानी बल तैनात किया गया है और इन ठंडे क्षेत्रों में काम करने वाले विभागीय कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं. उन्होंने बताया कि पिछले साल विभाग के आठ ट्राउट फार्मों ने 15.57 लाख ट्राउट बीज का उत्पादन किया था.
10:43 AM IST