Odisha CM: मोहन माझी होंगे ओडिशा के नए मुख्यमंत्री, दो उप मुख्यमंत्री के नाम का भी एलान, कल लेंगे शपथ
Odisha CM: बीजेपी विधायक मोहन चरण माझी ओडिशा के नए मुख्यमंत्री होंगे. इसके साथ ही केवी सिंह देव और पार्वती परिदा को राज्य का उपमुख्यमंत्री बनाए जाने का एलान किया गया.
Odisha CM: बीजेपी विधायक मोहन चरण माझी ओडिशा के नए मुख्यमंत्री होंगे. कनक वर्धन सिंह देव और पार्वती परिदा उप मुख्यमंत्री होंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को मोहन चरण माझी के नाम का एलान करते हुए कहा कि माझी ओडिशा के नए मुख्यमंत्री होंगे. इसके साथ ही उन्होंने केवी सिंह देव और पार्वती परिदा को राज्य का उपमुख्यमंत्री बनाए जाने का एलान किया. ये निर्णय भाजपा विधायक दल की बैठक में लिए गए, जिसमें पर्यवेक्षक के रूप में राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव शामिल हुए थे.
#WATCH | BJP MLA Mohan Charan Majhi to be the new CM of Odisha.
— ANI (@ANI) June 11, 2024
Kanak Vardhan Singh Deo and Pravati Parida to be the Deputy Chief Ministers. pic.twitter.com/QUpORT6Aeu
कल लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
ओडिशा के नए मुख्यमंत्री मोहन माझी और उनके मंत्रिपरिषद बुधवार को जनता मैदान में एक भव्य समारोह में शपथ लेंगे. ओडिशा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन समल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को नवीन पटनायक से मुलाकात की. उन्होंने उन्हें बुधवार को होने वाले ओडिशा में पहली भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पार्टी के वरिष्ठ नेता बसंत कुमार पांडा, सुरेश पुजारी, समीर मोहंती और नित्यानंद गोंड के साथ मनमोहन समल बीजू जनता दल (BJD) सुप्रीमो को निमंत्रण देने नवीन पटनायक के घर गए.
शपथ समारोह में शामिल होंगे नवीन पटनायक
मनमोहन समल ने कहा, "हम यहां नवीन पटनायक को शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण देने आए हैं. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. उन्होंने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है और हमें आश्वासन दिया है कि वह इस समारोह में शामिल होंगे."
विधानसभा में भाजपा को मिली बड़ी जीत
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ओडिशा विधानसभा चुनाव में बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. 147 विधानसभा सीटों वाले राज्य में BJP ने 78 सीटों पर जीत हासिल की है. इसके बाद BJD ने 51, कांग्रेस ने 14, CPI (M) 1 सीट पर जीती है. इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवारों ने 3 सीट पर जीत हासिल की है.
06:44 PM IST