भगवान जगन्नाथ की धरती पुरी से जुड़ेगी अयोध्या, रेल मंत्री ने की स्पेशल ट्रेन की घोषणा, जानिए पटरियों पर कब से दौड़ेगी
Puri to Ayodhya Railway Network: भगवान जगन्नाथ की धरती पुरी जल्द ही प्रभु राम की जन्मभूमि अयोध्या से जुड़ने वाली है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसका ऐलान किया है.
Puri to Ayodhya Railway Network: प्रभु राम की जन्मभूमि अयोध्या इस साल भगवान जगन्नाथ की धरती पुरी से जुड़ जाएगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्ण ने जगन्नाथ पुरी से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यही नहीं, पुरी से कोनार्क तक नई रेलवे लाइन की भी घोषणा की है. आपको बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को राज्यसभा के लिए ओडिशा से नामांकित किया गया है. अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा विधानसभा परिसर में राज्यसभा निर्वाचन पीठासीन अधिकारी अबनीकांत पटनायक के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किए.
Puri to Ayodhya Railway Network: पुरी से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन का ऐलान, जुलाई-अगस्त में हो जाएगी शुरू
रेल मंत्री अश्विनी वैष्ण ने पुरी की एक जनसभा में कहा कि पुरी से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन इस साल जुलाई और अगस्त से शुरू हो जाएगी. इस दौरान रेल मंत्री ने कहा कि साल 2014 में ओडिशा में रेलवे के विकास के लिए 800 करोड़ रुपए मिले थे. अब इसे बढ़ाकर 10 हजार करोड़ रुपए कर दिया गया है. अश्विनी वैष्णव के मुताबिक पुरी रेलवे स्टेशन के विकास का काम जल्द पूरा हो जाएगा और लाखों श्रद्धालुओं को इसका फायदा मिलेगा.
Puri to Ayodhya Railway Network:पीएम मोदी ने किया 68 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास
रेल मंत्री ने यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपीए के शासनकाल में एक साल में केवल 45 किमी रेलवे लाइन बिछती थी. मोदी सरकार में 10 गुना बढ़कर 450 किमी हो गई है. प्रधानमंत्री ने ओडिशा के संबलपुर में 68,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया था. प्रधानमंत्री ने संबलपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की भी आधारशिला रखी थी. इसके अलावा पीएम ने पुरी-सोनेपुर-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस को भी झंडी दिखाई थी.
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
आपको बता दें कि राज्य में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) ने बुधवार को राज्यसभा चुनाव में वैष्णव की उम्मीदवारी के समर्थन का ऐलान किया था. बीजद ने 2019 में राज्यसभा चुनाव के दौरान भी वैष्णव की उम्मीदवारी का समर्थन किया था. रेलवे, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री वैष्णव के साथ नामांकन दाखिल करते समय भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल और पार्टी के 13 विधायक मौजूद थे.
06:56 PM IST