इस राज्य के बिजली उपभोक्तओं को राहत, 1 अप्रैल से नहीं लगेगा महंगी बिजली का झटका
Electricity Bill: राज्य में बिजली की दरों में 24% तक बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया था, जो 1 अप्रैल से लागू होना था. लेकिन मुख्यमंत्री ने एक साथ 13,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी देने का फैसला लिया है.
इस राज्य के बिजली उपभोक्तओं को राहत, महंगी नहीं होगी बिजली. (Image- Canva)
इस राज्य के बिजली उपभोक्तओं को राहत, महंगी नहीं होगी बिजली. (Image- Canva)
Electricity Bill: बिहार के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत वाली खबर है. बिहार सरकार (Bihar Government) ने अब बिजली की दर में बढ़ोतरी नहीं करने का फैसला लिया है. राज्य में बिजली की दरों में 24% तक बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया था, जो 1 अप्रैल से लागू होना था. बिहार विधानसभा में उर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि विपक्षी दल यह आरोप लगा रहे थे कि बिजली दरों में बढ़ोतरी की गई है, लेकिन मुख्यमंत्री ने एक साथ 13,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी देने का फैसला लिया है.
13,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी देने का फैसला
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन मे कहा कि बिजली उपभोक्ताओं को बिजली के लिए अधिक राशि नहीं देनी होगी. उन्होंने कहा कि पहले जहां सब्सिडी पर 8,895 करोड़ रुपये दिये जाते थे, लेकिन रेट बढ़ गया है तो अब सरकार सब्सिडी के रूप में 13,114 करोड़ रुपये की राशि जारी कर रही है. उन्होंने हालांकि इस दौरान पूरे देश में एक समान बिजली दर लागू करने की बात भी कही.
ये भी पढ़ें- बड़ी राहत! यहां किसानों के खाते में पैसे जमा कराएगी सरकार, फसल के नुकसान की होगी भरपाई
बिजली दरों में 24% बढ़ोतरी की घोषणा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
बता दें कि बिहार में चार सालों से बिजली दलों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. बिहार विद्युत विनायक आयोग ने पिछले दिनों बिजली दरों में करीब 24% की बढ़ोतरी करने का निर्देश दिया था. इसके अलावे फिक्सड चार्ज में भी बढ़ोतरी करने की बात कही गई थी.
ये भी पढ़ें- धान नहीं इस फसल की खेती को बढ़ावा देगी पंजाब सरकार, बीज पर मिलेगी 33% सब्सिडी, किसानों की बढ़ेगी कमाई
बिहार में अभी ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओं को 50 यूनिट बिजली खपत के लिए 6.10 रुपये प्रति यूनिट देना होता है. वहीं इससे ज्यादा खपत होने पर 6.40 प्रति यूनिट भुगतान करना होता है. वहीं शहरी क्षेत्रों में 100 यूनिट खपत तक 6.10 रुपये प्रति यूनिट चार्ज है, जबकि इससे ज्यादा बिजली खपत पर 6.95 रुपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होता है.
ये भी पढ़ें- आलू की खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, इस सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, होगा फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- 35 हजार की नौकरी छोड़ महिला ने शुरू किया ये काम, अब सालाना कर रही ₹40 लाख का बिजने
03:14 PM IST