PLI Scheme: Tata Power समेत 11 कपनियां बनाएंगी 39,600 MW क्षमता के सोलर पीवी, 1 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार
PLI Scheme: सरकार ने 39,600 मेगावॉट क्षमता वाले घरेलू सोलर पीवी मॉड्यूल के मैन्युफैक्चरिंग का काम 11 कंपनियों को आवंटित किया है. इन सोलर PV मॉड्यूल के उत्पादन संबंधी परियोजना के लिए कुल 14,007 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
35,000 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा. (Image- Canva)
35,000 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा. (Image- Canva)
PLI Scheme: टाटा पावर सोलर, इंडोसॉल (Indosol) और फर्स्ट सोलर (First Solar) जैसी 11 कंपनियों को सरकार की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (PLI Scheme) योजना के दूसरे चरण में कुल 39,600 मेगावॉट क्षमता के सौर फोटोवोल्टिक (Solar PV) की मैन्युफैक्चरिंग का काम मिला है.
सरकार ने 39,600 मेगावॉट क्षमता वाले घरेलू सोलर पीवी मॉड्यूल के मैन्युफैक्चरिंग का काम 11 कंपनियों को आवंटित किया है. इन सोलर PV मॉड्यूल के उत्पादन संबंधी परियोजना के लिए कुल 14,007 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- किसानों को ₹15 लाख देगी सरकार, इन डॉक्यूमेंट की पड़ेगी जरूरत, जानिए कौन उठा सकता है फायदा
क्या है PLI योजना?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
घरेलू उत्पादन को बढ़ाने और आयात बिल कम करने के लिए मार्च 2020 में PLI योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना के तहत सरकार कंपनियों को भारत में बने प्रोडक्ट की बिक्री के आधार पर इंसेंटिव देती है. योजना का उद्देश्य घरेलू कंपनियों को देश में अपना उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना है.
बिजली मंत्रालय ने मंगलवार को बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि PLI Scheme के तहत उच्च दक्षता वाले सौलर पीवी मॉड्यूल बनाने के दूसरे चरण में इन कंपनियों को चुना गया है. इनमें से 7,400 मेगावॉट की विनिर्माण क्षमता के अक्टूबर, 2024 तक पूरा हो जाने की उम्मीद है जबकि 16,800 मेगावॉट क्षमता अप्रैल, 2025 तक चालू हो जाएगी. बाकी 15,400 मेगावॉट क्षमता अप्रैल, 2026 तक परिचालन में आने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, लोन चुकाने से मिली छूट, ले सकेंगे नया कर्ज
1 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार
दूसरे चरण की सौर पीवी पीएलआई परियोजनाओं के जरिये 93,041 करोड़ रुपये का निवेश आने की उम्मीद है. इससे एक लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है जिसमें से 35,000 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा. बिजली मंत्री आर के सिंह ने पीएलआई योजना (PLI Scheme) की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि भारत उच्च प्रौद्योगिकी वाले सोलर पीवी मॉड्यूल (Solar PV Module) के उत्पादन से जुड़ी प्राइस सीरीज में लगातार आगे बढ़ रहा है. यह देश को सोलर उपकरण विनिर्माण के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.
सोलर इक्विपमेंट्स की PLI Scheme के पहले चरण में कुल 8,737 मेगावॉट की क्षमता वाली परियोजनाएं आवंटित की गई थीं. इस तरह दोनों चरणों के पूरा होने के बाद देश की कुल सौर पीवी उत्पादन क्षमता 48,337 मेगावॉट हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- 35 हजार की नौकरी छोड़ महिला ने शुरू किया ये काम, अब सालाना कर रही ₹40 लाख का बिजनेस
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(पीटीआई इनपुट के साथ)
05:03 PM IST