GeM Portal ने बनाया नया रिकॉर्ड, FY23 में जीईएम के जरिए खरीद ₹2 लाख करोड़ के पार
Government e Marketplace: जीईएम पोर्टल (GeM Portal) लॉन्च होने के बाद करीब 400 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ और दूसरे साल जीईएम ने करीब 5,800 करोड़ रुपए का कारोबार किया. जीईएम के माध्यम से कारोबार दो साल पहले लगभग 35,000 करोड़ रुपये से बढ़ा है और पिछले साल तीन गुना बढ़कर 1,06,000 रुपये हो गया है.
5 साल में ₹2 लाख करोड़ का कारोबार. (Image- PIB)
5 साल में ₹2 लाख करोड़ का कारोबार. (Image- PIB)
Government e Marketplace: सरकारी पोर्टल गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस (GeM) से वस्तुओं और सेवाओं की खरीद ने वित्तीय वर्ष 2022-2023 में 2 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इसे उल्लेखनीय उपलब्धि बताते हुए, केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने सार्वजनिक और राष्ट्रीय हित में डिजिटल उपकरण के रूप में जीईएम की भूमिका पर प्रकाश डाला.
मंत्री ने कहा कि जीईएम उस गति का प्रतीक है, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधुनिक तकनीक के जरिए देश को आगे ले गए हैं. उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि जीईएम तेजी से बढ़ेगा, भविष्य बहुत उज्जवल है. मैं अधिक से अधिक विक्रेताओं से जीईएम से जुड़ने की अपील करना चाहूंगा ताकि उन्हें भी सरकार की खरीद प्रक्रिया में भाग लेने का मौका मिले.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये भी पढ़ें- बकरी पालन ने बदली इस शख्स की किस्मत, 2 महीने की ट्रेनिंग के बाद खड़ा कर दिया ₹10 लाख का बिजनेस
5 साल में ₹2 लाख करोड़ का कारोबार
जीईएम पोर्टल (GeM Portal) लॉन्च होने के बाद करीब 400 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ और दूसरे साल जीईएम ने करीब 5,800 करोड़ रुपए का कारोबार किया. मंत्री ने बताया कि जीईएम के माध्यम से कारोबार दो साल पहले लगभग 35,000 करोड़ रुपये से बढ़ा है और पिछले साल तीन गुना बढ़कर 1,06,000 रुपये हो गया है. उन्होंने आगे कहा कि पांच साल में 2 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्शाती है कि प्रधानमंत्री का यह प्रयोग सफल रहा है.
मंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि भारत ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कुल निर्यात 750 बिलियन डॉलर को पार कर लिया है और अंतिम आंकड़ा 765 बिलियन डॉलर को पार करने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि हाल ही में मुंबई में आयोजित जी20 व्यापार और निवेश कार्य समूह की बैठक में भी सकारात्मक चर्चा हुई.
ये भी पढ़ें- अपना बिजनेस शुरू करने के लिए ₹5 लाख दे रही है ये राज्य सरकार, ऐसे करें अप्लाई, जानिए जरूरी बातें
विदेश व्यापार नीति 2023
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में G-20 की अध्यक्षता मिली है और यह तेजी से विकसित हो रहे न्यू इंडिया की उपलब्धियों को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने का एक शानदार अवसर है. राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को जारी विदेश व्यापार नीति 2023 के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि इसका उद्योग और व्यापार निकायों ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि विदेश व्यापार नीति में स्थिरता की भावना झलकती है.
जीईएम, भारत में सार्वजनिक खरीद के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की शुरूआत 9 अगस्त, 2016 को खरीदारों और विक्रेताओं के लिए निष्पक्ष और प्रतिस्पर्धी तरीके से खरीद गतिविधियों को पूरा करने के लिए समावेशी, कुशल और पारदर्शी मंच बनाने के उद्देश्य से की गई थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:44 PM IST