Petrol-Diesel Price: मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के बीच भारत ने की ओपेक के साथ बात, क्या महंगे होने वाले हैं डीजल-पेट्रोल?
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को ओपेक (Opec) महासचिव हैथम अल-घैस के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान कच्चा तेल (Crude Oil) बाजार में स्थिरता और समुचित कीमत के महत्व पर जोर दिया.
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को ओपेक (Opec) महासचिव हैथम अल-घैस के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान कच्चा तेल (Crude Oil) बाजार में स्थिरता और समुचित कीमत के महत्व पर जोर दिया. आधे घंटे की बातचीत में वैश्विक तेल बाजारों में हालिया रुझानों और अस्थिरता तथा अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा स्थिरता पर उनके प्रभावों पर चर्चा हुई. दरअसल, कच्चे तेल की कीमतों में ज्यादा उतार-चढ़ाव आया तो इससे भारत में डीजल-पेट्रोल के दाम (Petrol-Diesel Price) प्रभावित हो सकते हैं, क्योंकि कच्चे तेल से ही पेट्रोल-डीजल बनाए जाते हैं.
पुरी ने बातचीत के दौरान कहा कि दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक के रूप में, भारत वैश्विक ऊर्जा बाजारों में संतुलन हासिल करने के प्रयासों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है. भारत ओपेक के लिए दूसरा सबसे बड़ा आयातक है. वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान भारत ने ओपेक देशों से 120 अरब डॉलर के कच्चे तेल, एलपीजी, एलएनजी और पेट्रोलियम उत्पादों का आयात किया.
एक खबर से 3 डॉलर तक महंगा हुआ कच्चा तेल
इजरायल द्वारा ईरान के खिलाफ मिसाइल हमला शुरू करने की खबरों के बीच शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में तीन डॉलर प्रति बैरल की बढ़ोतरी हुई, जिससे भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने की आशंका बढ़ गई, जिससे कच्चे तेल के शिपमेंट में बाधा आ सकती है. बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की कीमत बढ़कर लगभग 90 डॉलर प्रति बैरल हो गई. अमेरिका का वेस्ट टेक्सास लगभग 85 डॉलर प्रति बैरल के आसपास था.
भारत 85 फीसदी कच्चा तेल करता है आयात
TRENDING NOW
अमेरिकी भंडार बढ़ने और धीमी अर्थव्यवस्था के कारण चीनी मांग में गिरावट के कारण बुधवार को ब्रेंट क्रूड की कीमत लगभग 87 डॉलर प्रति बैरल तक गिर गई थी. चूंकि भारत अपनी कच्चे तेल की आवश्यकता का 85 प्रतिशत से अधिक आयात करता है, वैश्विक तेल की कीमतों में तेज वृद्धि से देश आयात खर्च बढ़ सकता है और विदेशी मुद्रा के बड़े व्यय के कारण रुपया कमजोर हो सकता है.
08:59 AM IST