मध्य प्रदेश में ₹2300 करोड़ की लागत से होगा 9 नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स का निर्माण, कनेक्टिविटी में होगा सुधार
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश में 2,367 करोड़ रुपये की लागत और कुल 225 किमी लंबी 9 राष्ट्रीय राजमार्ग (National highway) परियोजनाओं का उद्घाटन किया.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश को कई बड़ी सौगाते दी. बेहतर सड़क कनेक्टिविटी के साथ जबलपुर की प्रगति को नई गति देते हुए नितिन गडकरी ने आज 30 जनवरी, 2024 मध्य प्रदेश के जबलपुर में 2,367 करोड़ रुपये की लागत और कुल 225 किमी लंबी 9 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखी.
प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ाने का प्रयास
लॉन्च हुए प्रोजेक्ट्स में टीकमगढ़-झांसी मार्ग पर जामनी नदी पर 43 करोड़ रुपये की लागत से 1.5 किलोमीटर लम्बा पुल बनाया गया है. इससे पर्यटन स्थल राजाराम के मंदिर ओरछा तक पहुंचना आसान हो जाएगा. चंदिया घाट से कटनी बायपास तक 2-लेन पेव्ड शोल्डर वाली सड़क का निर्माण कटनी की कोयला खदानों की कनेक्टिविटी में गुणात्मक बदलाव लाएगी. इससे कोयला खनन उद्योग को लाभ होगा. बमीठा-खजुराहो सड़क के चौड़ीकरण से खजुराहो में पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा, इससे इस क्षेत्र की सामाजिक और आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी.
इन जिलों में हुआ सुधार कार्य
जिन प्रोजेक्ट्स को आज लॉन्च किया गया है, उनमें गुलगंज बायपास से बारना नदी तक सड़क को अपग्रेड, बारना नदी से केन नदी तक 2-लेन सड़क का अपग्रेडेशन, शहडोल से सागरटोला, ललितपुर-सागर तक 2-लेन पेव्ड शोल्डर वाली सड़क का अपग्रेडेशन शामिल है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
कुल 23 वीयूपी का निर्माण, पुल, लखनादौन सेक्शन में सर्विस रोडों का निर्माण, सुकतरा, कुरई और खवासा में कुल 3 फुट ओवर ब्रिज का निर्माण तथा घुनाई और बंजारी घाटी में 2 ब्लैक स्पॉट का सुधार कार्य शामिल है. इन परियोजनाओं से आसपास के परिसर की कनेक्टिविटी में सुधार होगा. समय एवं ईंधन की बचत होगी तथा ये क्षेत्र आर्थिक, सामाजिक और पर्यटन की दृष्टि से विकसित होगा.
07:31 PM IST